सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

रिसिप्ट वाउचर (Receipt Voucher) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टैली ईआरपी 9 में पेमेंट और रिसिप्ट वाउचर कैसे बनाये ?

How to Create Payment and Receipt Voucher in Tally ERP 9 ? टैली हमें सेल्स और परचेज वाउचर के अतिरिक्त पेमेंट और रिसिप्ट वाउचर बनाने की सुविधा भी देती हैं |आमतौर पर व्यासायिक फर्में या संस्थायें किसी अन्य व्यवसायिक फर्म या व्यक्ति के साथ कैश का लेन-देन करती हैं | जब किसी अन्य व्यवसायिक संस्था को कैश दिया जाता हैं तो उसकी एंट्री पेमेंट वाउचर (Payment Voucher) के द्वारा की जाती हैं | लेकिन जब किसी व्यवसायिक संस्था या व्यक्ति से कैश लिया जाता हैं तो उसक एंट्री (Entry) रिसिप्ट वाउचर (Receipt Voucher) द्वारा की जाती हैं | कोई भी व्यासायिक लेन-देन नकद (Cash) भी हो सकता हैं और बैंक के द्वारा भी | हम दोने के लिए पेमेंट और रिसिप्ट वाउचर बना सकते हैं | आइये सीखे टैली में पेमेंट और रिसिप्ट वाउचर कैसे बनाये | टैली में पेमेंट वाउचर क्रिएट करना  गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में एकाउंटिंग वाउचर (Accounting Voucher) पर क्लिक करे | एकाउंटिंग वाउचर क्रिएशन (Accounting Voucher Creation) स्क्रीन ओपन (Open) हो जाएगी | दायीं ओर (Right Side) प्रदर्शित बटन बार (Bar) में पेमेंट वाउचर पर क्लिक करे अथवा की