सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

रोज़ और कॉलम्स की फोर्मेटिंग (cell rows and columns formatting) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल्स, रोज़ और कॉलम्स की फोर्मेटिंग कैसे करे ?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल्स, रोज़ और कॉलम्स की फोर्मेटिंग कैसे करे ? How to format cells, rows and columns in Microsoft Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में काम करते समय कभी-कभी हमें रोज़ अथवा कॉलम्स की लम्बाई व चौड़ाई बदलने की आवश्यकता होती हैं | इसके लिए हमें सेल्स, रोज़ व कॉलम्स की फोर्मटिंग करनी पड़ती हैं | आइये सीखे कैसे हम इनकी फोर्मेटिंग कर सकते हैं | एक्सेल में सेल, रोज़ और कॉलम्स की फोर्मेटिंग सबसे पहले उस फाइल या वर्कबुक (Workbook) को ओपन (Open) करे जिसमे हमें सेल्स, रोज़. और कॉलम्स की फोर्मेटिंग करनी हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करे | इस टैब से संबंधित सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | होम टैब में दायीं ओर (Right Side) सेल्स ग्रुप (Cells Group) दिखाई देगा | जहाँ फोर्मेट (Format) कमांड का बटन प्रदर्शित होगा | जब हम फोर्मेट (Format) कमांड पर क्लिक करेने तो एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी | यहां हमें निम्न विकल्प (Options) मिलेंगे: रो हाईट (Row Hight) सेलेक्ट की गयी रोज़ (Rows) की हाईट (Hight) बदलने के लिए इस ऑप्शन