एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में लाइन नंबर्स कैसे इंसर्ट करे ? How to insert line numbers in a word document? एमएस वर्ड हमें डॉक्यूमेंट में लाइन्स (Lines) के आगे नंबर इंसर्ट करने की सुविधा भी देता हैं | कभी-कभी वर्ड में काम करते समय हमारा डेटा इस प्रकार का होता हैं जिसका उपयोग हमें लिस्ट इत्यादि की तरह करना होता हैं | तब हमें डेटा को क्रमबद्ध करने के लिए नंबरिंग की आवश्यकता होती हैं और हम प्रत्येक लाइन के आगे नंबर इंसर्ट कर देते हैं | एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में प्रत्येक लाइन के आगे नंबर इंसर्ट करने के लिए लाइन नंबर्स (Line Numbers) कमांड का प्रयोग करते हैं | डॉक्यूमेंट में लाइन नंबर्स (Line Numbers) इंसर्ट करना डॉक्यूमेंट में लाइन नंबर्स लेने के लिए हम पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab) पर क्लिक करेंगे | पेज लेआउट टैब, डिजाईन टैब (Design Tab) के ठीक दायीं ओर स्थित हैं | पेज लेआउट टैब पर क्लिक करने पर इसकी सभी कमांड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी | पेज लेआउट टैब के बायीं ओर हमें पेज सेटअप (Page Setup) ग्रुप दिखाई देगा | यहां कॉलम (Columns) कमांड के दायीं ओर लाइन नंबर (Line Number) कमांड प्रदर्शित होगी | ज
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.