How to use LibreOffice Impress window menu and help menu? विंडो मेन्यु (Window Menu) और हेल्प मेन्यु (Help Menu) लिब्रेऑफिस इम्प्रेस के क्रमश: दसवें (Tenth) और ग्याहरवें (Eleventh) मेन्यु हैं | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का विकल्प हैं | इसमें हम प्रेजेंटेशन (Presentation) बनाने का कार्य करते हैं और यह एक फ्री (Free) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (Open Source Software) हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में विंडो मेन्यु और हेल्प मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू विंडो (New Window) इस कमांड का उपयोग खुली हुई विंडो (Active Window) की डुप्लीकेट (Duplicate) विंडो बनाने के लिए किया जाता हैं | हम एक्टिव विंडो (Active Window) की एक से ज्यादा डुप्लीकेट या कॉपी (Copy) विंडो बना सकते हैं | क्लोज विंडो (Close Window) जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं इस विकल्प का उपयोग खुली हुई विंडो (Active Window) को बंद करने (Close) के लिए किया जाता हैं | यदि हमने एक से अधिक विंडो खोल रखी
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.