सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में विंडो मेन्यु और हेल्प मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress window menu and help menu? विंडो मेन्यु (Window Menu) और हेल्प मेन्यु (Help Menu) लिब्रेऑफिस इम्प्रेस के क्रमश: दसवें (Tenth) और ग्याहरवें (Eleventh) मेन्यु हैं | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का विकल्प हैं | इसमें हम प्रेजेंटेशन (Presentation) बनाने का कार्य करते हैं और यह एक फ्री (Free) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (Open Source Software) हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में विंडो मेन्यु और हेल्प मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू विंडो (New Window) इस कमांड का उपयोग खुली हुई विंडो (Active Window) की डुप्लीकेट (Duplicate) विंडो बनाने के लिए किया जाता हैं | हम एक्टिव विंडो (Active Window) की एक से ज्यादा डुप्लीकेट या कॉपी (Copy) विंडो बना सकते हैं | क्लोज विंडो (Close Window) जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं इस विकल्प का उपयोग खुली हुई विंडो (Active Window) को बंद करने (Close) के लिए किया जाता हैं | यदि हमने एक से अधिक विंडो खोल रखी

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में टूल मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress tool menu? टूल मेन्यु (Tool Menu) लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) का नौवां (Ninth) मेन्यु है | यहां हमें स्पेलिंग चेक (Spelling Check) करने, समानार्थी शब्द ढूँढने, लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो को कस्टमाइज (Customize) करने से संबंधित कमांड्स मिलती हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने |  लिब्रेऑफिस इम्रेस टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स स्पेलिंग एंड ग्रामर (Spelling and Grammar) प्रेजेंटेशन में कभी कभी टेक्स्ट के नीचे लाल लाइन (Red Line) दिखाई देती हैं | यह स्पेलिंग (Spelling) में हुई त्रुटियों को इंगित करती हैं | टेक्स्ट में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए हम स्पेलिंग एंड ग्रामर (Spelling and Grammar) कमांड का उपयोग करते हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर स्पेलिंग डायलॉग बॉक्स (Spelling Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां गलत स्पेलिंग हाईलाइट (Highlight) होगी | उसके नीचे ही सही स्पेलिंग की लिस्ट (List)

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड शो मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress slide show menu? जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं कि लिब्रेऑफिस इम्प्रेस के स्लाइड शो (Slide Show) मेन्यु का उपयोग प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार होने के बाद स्लाइड शो करने के लिए किया जाता हैं | यह लिब्रेऑफिस इम्प्रेस मेन्यु बार का सातवाँ (Seventh) मेन्यु हैं | यहां स्लाइड का टाइम सेट करने और स्लाइड्स की सेटिंग से संबंधित ऑप्शंस (Options) होते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड  शो  मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने |  लिब्रेऑफिस इम्प्रेस स्लाइड शो मेन्यु की प्रमुख कमांड्स स्टार्ट फ्रॉम फर्स्ट स्लाइड (Start from First Slide) (F5) इस विकल्प (Option) का उपयोग प्रेजेंटेशन (Presentation) को पहली स्लाइड (First Slide) से शुरू करने के लिए किया जाता हैं | जब हम इस विकल्प पर क्लिक करते हैं तब प्रेजेंटेशन की पहली स्लाइड स्वत: (Automatic) ही स्क्रीन पर प्रकट हो जाती हैं | स्टार्ट फ्रॉम करंट स्लाइड (Start from Current Slide) यदि हम प्रेजेंटेशन को पहली स्लाइड (First Slide) से शुरू (Start)

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress slide menu? लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का ही विकल्प हैं | इसमें हम प्रेजेंटेशन बनाते हैं | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में मेन्यु बार (Menu Bar) का छठा (Sixth)मेन्यु स्लाइड मेन्यु (Slide Menu) हैं | यहं हमें नयी स्लाइड इंसर्ट (Insert) करने, स्लाइड को डिलीट (Delete) करने एवं स्लाइड की सेटिंग (Setting) से संबंधित कमांड्स मिलती हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस स्लाइड मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू स्लाइड (New Slide) (Ctrl+M) स्लाइड मेन्यु (Slide Menu) की इस कमांड का उपयोग खुले हुए प्रेजेंटेशन में एक नयी स्लाइड इंसर्ट करने के लिए किया जाता हैं | डुप्लीकेट स्लाइड (Duplicate Slide) यदि हम सक्रिय स्लाइड (Active Slide) की डुप्लीकेट स्लाइड (Duplicate Slide) बनाना चाहते हैं तब हम इस विकल्प (Option) पर क्लिक करेंगे | इंसर्ट स्लाइड फ्रॉम फाइल (Insert Slide from File) इस कमांड का उपयोग करके हम लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) अथवा

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फॉर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress format menu? फ़ॉर्मेट मेन्यु (Format Menu) का उपयोग टेक्स्ट (Text), पैराग्राफ (Paragraph) तथा ग्राफ़िक्स (Graphics) की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) के लिए किया जाता हैं | यह लिब्रेऑफिस इम्प्रेस मेन्यु बार (Menu Bar) का पांचवा (Fifth) मेन्यु हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स टेक्स्ट (Text) इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां हमें टेक्स्ट (Text) की फ़ॉर्मेटिंग से संबंधित विभिन्न विकल्प मिलेंगे जैसे बोल्ड (Bold), इटैलिक (Italic), अंडरलाइन (Underline) इत्यादि | आवश्यकतानुसार इन विकल्पों का चयन करके हम प्रेजेंटेशन में टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) कर सकते हैं |  लाइन स्पेसिंग (Line Spacing) फ़ॉर्मेट मेन्यु के इस ऑप्शन (Option) का उपयोग सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट में लाइनों के मध्य स्पेस (Space) देने के लिए किया जाता हैं | इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु प्रदर्शित होगा | यहां लाइन स्पेसि

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में इंसर्ट मेन्यु का उपयोग कैसे करे?

How to use LibreOffice Impress insert menu? इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) लिब्रेऑफिस  इम्प्रेस (LibreOffice Impress) का चौथा (Fourth) मेन्यु हैं | इस मेन्यु पर क्लिक करने पर एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी | यहां हमें इमेज (Image), वीडियो (Vedio), कमेंट्स (Comments) इत्यादि कमांड दिखाई देंगी | इन कमांड्स के द्वारा हम प्रेजेंटेशन में इमेज (Image), टेक्स्ट बॉक्स (Text Box), इत्यादि इंसर्ट (Insert कर सकते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स इमेज (Image) इस कमांड का उपयोग प्रेजेंटेशन में इमेज इंसर्ट करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर इंसर्ट इमेज (Insert Image) डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होता हैं | यहाँ से हम उस इमेज को सेलेक्ट करेंगे जिसे हम प्रेजेंटेशन में इंसर्ट करना चाहते हैं और ओपन पुश बटन (Open Push Button) पर क्लिक करेंगे | इमेज स्लाइड में इंसर्ट हो जाएगी | ऑडियो ओर वीडियो (Audio or Video) यदि हम प्रेजेंटेशन में

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेन्यु का उपयोग कैसे करे?

How to use LibreOffice Impress view menu? लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) मेन्यु बार (Menu Bar) पर तीसरा मेन्यु (Third Menu) व्यू मेन्यु (View Menu) होता हैं | व्यू (View) का तात्पर्य दिखाई देना होता हैं | इस मेन्यु में हमें विभिन्न विकल्प (Options) मिलते हैं जिनके द्वारा हम प्रेजेंटेशन (Presentation) को स्क्रीन पर अलग-अलग व्यू (View) में देख सकते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 2) स्लाइड पेन (Slide Pane) इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर बायीं ओर (Left Side) स्लाइड पेन (Slide Pane) प्रदर्शित हो जाता हैं | हमारे प्रेजेंटेशन की सभी स्लाइड्स (Slides) यहां प्रदर्शित होती हैं | हम यहां से स्लाइड्स का क्रम (Order) बदल सकते हैं और उन्हें डिलीट (Delete) भी कर सकते हैं |  व्यू टैब बार (View Tab Bar) व्यू मेन्यु (View Menu) के इस विकल्प पर क्लिक करते ही व्यू टैब बार (View Tab Bar) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाती हैं | इस कमांड पर दुबारा क्लिक करने पर हम इसे प

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेन्यु का उपयोग कैसे करे?

How to use LibreOffice Impress view menu? लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) मेन्यु बार (Menu Bar) पर तीसरा मेन्यु (Third Menu) व्यू मेन्यु (View Menu) होता हैं | व्यू (View) का तात्पर्य दिखाई देना होता हैं | इस मेन्यु में हमें विभिन्न विकल्प (Options) मिलते हैं जिनके द्वारा हम प्रेजेंटेशन (Presentation) को स्क्रीन पर अलग-अलग व्यू (View) में देख सकते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 1) नार्मल (Normal) यह लिब्रेऑफिस इम्प्रेस का डिफ़ॉल्ट (Default) व्यू (View) होता हैं | जब हम लिब्रेऑफिस इम्प्रेस प्रोग्राम को ओपन (Open) करते हैं तो स्लाइड्स इसी व्यू (View) में प्रदर्शित होती हैं | आउटलाइन व्यू (Outline View) व्यू मेन्यु (View Menu) की इस कमांड पर क्लिक करने पर प्रेजेंटेशन में बनायीं गयी सभी स्लाइड्स (Slides) एक साथ आउटलाइन व्यू (Outline View) में दिखाई देती हैं |  नोट्स (Notes) प्रेजेंटेशन में प्रत्येक स्लाइड के नीचे नोट्स (Notes) की सुविधा दी जाती

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में एडिट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress edit menu? लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का विकल्प है | यह एक निशुल्क (Free) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (Open Source Software) हैं | इसकी मेन्यु बार (Menu Bar) पर ग्यारह (Eleven) मेन्यु प्रदर्शित होते हैं | द्वितीय  मेन्यु (Second Menu) एडिट मेन्यु (Edit Menu) होता हैं | इस मेन्यु पर क्लिक करने पर एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रकट होगी | यहां हमें कट (Cut), कॉपी (Copy), अनडू (Undo), रीडू (Redo) इत्यादि कमांड्स (Commands) मिलती हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में एडिट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे |  लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में एडिट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स अनडू (Undo) (Ctrl+U) इस कमांड का उपयोग खुली हुए प्रेजेंटेशन (Presentation) फाइल में किये गए किसी परिवर्तन को कैंसिल (Cancel) करने के लिए किया जाता हैं | रीडू (Redo) (Ctrl+Y) यह कमांड अनडू (Undo) की उलट (Revers) होती हैं | अनडू (Undo) कमांड द्वारा कैंसिल (Cancel) किये गए किसी परिवर्तन को पुन: लाने  के लिए इ

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फाइल मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress file menu? लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का विकल्प है | यह एक निशुल्क (Free) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (Open Source Software) हैं | इसकी मेन्यु बार (Menu Bar) पर ग्यारह (Eleven) मेन्यु प्रदर्शित होते हैं | प्रथम मेन्यु (First Menu) फाइल मेन्यु (File Menu) होता हैं | इस मेन्यु पर क्लिक करने पर एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रकट होगी | यहां हमें न्यू (New), ओपन (Open), सेव (Save) इत्यादि कमांड्स (Commands) मिलती हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फाइल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे |   लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फाइल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू कमांड (New Command) (Ctrl+N) इस कमांड का उपयोग नयी फाइल या प्रेजेंटेशन (Presentation) खोलने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां हमें विभिन्न विकल्प मिलेंगे जैसे टेक्स्ट डॉक्यूमेंट (Text Document), स्प्रेडशीट (Spreadsheet), प्रेजेंटेशन (Presentatio

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन के प्रमुख भाग कौनसे हैं ?

What are the main parts of LibreOffice Impress window screen? लिब्रेऑफिस इम्प्रेस माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (Microsoft PowerPoint) का विकल्प हैं | यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं और यूज़र्स (Users) के लिए निशुल्क (Free) उपलब्ध हैं | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में हम प्रेजेंटेशन (Presentation) से सबंधित वह सभी कार्य कर सकते हैं जिन्हें हम पॉवरपॉइंट (PowerPoint) में करते हैं, जैसे स्लाइड्स में ट्रांजीशन (Transition) लेना, एनीमेशन (Animation) का प्रयोग और स्लाइड शो (Slide Show) करना | इसकी मेन्यु बार (Menu Bar) में ग्यारह (Eleven) मेन्यु होते हैं लेकिन इनके बारे में जानने से पहले हम लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन के प्रमुख भागों के बारे में जानेंगे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन के प्रमुख भाग लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन को प्रमुख रूप से तीन भागों में बांटा जा सकता हैं : स्लाइड पेन (Slide Pane), वर्क स्पेस (Work Space) और साइड बार्स (Side Bars) | लेकिन इनके अतिरिक्त लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन के कुछ अन्य भाग भी होते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन के प्रम