सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लिब्रेऑफिस कॉल्स (LibreOffice Calc) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लिब्रेऑफिस कैल्क विंडो स्क्रीन के प्रमुख भाग कौनसे हैं ?

What are the main parts of LibreOffice Calc window screen? लिब्रेऑफिस कैल्क  : एक परिचय लिब्रेऑफिस कैल्क   (LibreOffice Calc) एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं और यह माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का विकल्प हैं | हम इसमें वह सभी कार्य कर सकते हैं जो हम एक्सेल में करते हैं | यह यूजर को निशुल्क (Free) उपलब्ध हैं | लिब्रेऑफिस कैल्क  में कार्य कैसे किया जाता हैं इससे पहले हम इसकी विंडो स्क्रीन के प्रमुख भागों के बारे में जानेंगे |  लिब्रेऑफिस कैल्क  विंडो स्क्रीन के प्रमुख भाग टाइटल बार (Title Bar) यह लिब्रेऑफिस कैल्क   विंडो स्क्रीन में सबसे ऊपर प्रदर्शित होती हैं | यहां प्रोग्राम का नाम और फाइल सेव (Save) करने पर फाइल का नाम प्रदर्शित होता हैं | टाइटल बार पर ही मिनीमाइज (Minimize), मैक्सीमाईज (Maximize) एवं क्लोज (Close) बटन स्थित होते हैं | मेन्यु बार (Menu Bar) टाइटल बार (Title Bar) के ठीक नीचे मेन्यु बार स्थित होती हैं | यहां ग्यारह (Eleven) मेन्यु प्रदर्शित होते हैं जैसे फाइल (File), एडिट (Edit), विंडो (Window) इत्यादि | जब हम किसी मेन्यु पर क्ल