सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice writer) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लिब्रेऑफिस राइटर में विंडो मेन्यु और हेल्प मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer window menu and help menu? विंडो मेन्यु (Window Menu) और हेल्प मेन्यु (Help Menu) लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) के क्रमश: दसवां  (Tenth) और ग्याहरवा (Eleventh) मेन्यु हैं | आइये इन दोनों मेन्यु में दी गयी कमांड्स के बारे में जाने | लिब्रेऑफिस राइटर विंडो मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू विंडो (New Window) इस कमांड का उपयोग खुली हुई सक्रिय (Active) विंडो की डुप्लीकेट विंडो खोलने (Open) करने के लिए किया जाता हैं | हम इस कमांड द्वारा एक्टिव विंडो (Active Window) की एक से ज्यादा डुप्लीकेट विंडो बना सकते हैं |  क्लोज विंडो (Close Window) (Ctrl+W) यदि हमने कार्य करने के लिए एक से अधिक विंडो ओपन (Open) की हैं तो क्लोज विंडो (Close Window) कमांड पर क्लिक करके हम उन्हें क्लोज (Close) कर सकते हैं | हेल्प (Help) लिब्रेऑफिस राइटर की किसी कमांड से संबंधित कोई जानकारी लेने अथवा लिब्रेऑफिस से संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिये हम हेल्प मेन्यु का उपयोग कर सकते हैं |  अभ्यास लिब्रेऑफिस राइटर में एक नया डॉक्यूमेंट टाइप करे और उपरोक्त कमांड्स का अभ्यास करे |

लिब्रेऑफिस राइटर में टूल्स मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer tools menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का विकल्प हैं | यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं जो यूजर्स (Users) को निशुल्क उपलब्ध हैं | टूल्स मेन्यु (Tools Menu) लिब्रेऑफिस राइटर का नौवां (Ninth) मेन्यु हैं | इस मेन्यु में हमें स्पेलिंग (Spelling) चेक (Check) करने, वर्ड काउंट (Word Count), लाइन नंबर (Line Number), मेल मर्ज (Mail Merge) इत्यादि कमांड की सुविधा मिलती हैं | आइये लिब्रेऑफिस राइटर में टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे |  लिब्रेऑफिस राइटर टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 2) ऑटो करेक्ट (Auto Correct) डॉक्यूमेंट में टाइपिंग (Typing) की सामान्य गलतियों को ऑटो करेक्ट (Auto Correct) विकल्प स्वत: ही सुधार देता हैं | रेडाक्ट (Redact) टूल्स मेन्यु की इस कमांड पर क्लिक करने पर लिब्रेऑफिस ड्रा (LibreOffice Draw) की विंडो ओपन हो जाती हैं | खुले हुए डॉक्यूमेंट को एडिट (Edit) करने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं | लाइन नंबर (Line Number) खुले हुए डॉक्यूमेंट में टाइप किय

लिब्रेऑफिस राइटर में टूल्स मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer tools menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का विकल्प हैं | यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं जो यूजर्स (Users) को निशुल्क उपलब्ध हैं | टूल्स मेन्यु (Tools Menu) लिब्रेऑफिस राइटर का नौवां (Ninth) मेन्यु हैं | इस मेन्यु में हमें स्पेलिंग (Spelling) चेक (Check) करने, वर्ड काउंट (Word Count), लाइन नंबर (Line Number), मेल मर्ज (Mail Merge) इत्यादि कमांड की सुविधा मिलती हैं | आइये लिब्रेऑफिस राइटर में टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस राइटर टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 1) स्पेलिंग (Spelling) (F7) टूल्स मेन्यु (Tools Menu) की इस कमांड का उपयोग डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग चेक करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर स्पेलिंग डायलॉग बॉक्स (Spelling Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहाँ हमें निम्न विकल्प मिलेंगे:  नॉट इन डिक्शनरी (Not in Dictionary): इस विकल्प के नीचे बने टेक्स्ट बॉक्स में वह गलत स्पेलिंग हाईलाइट (Highlight) होगी जो हमारे डॉक्यूमेंट में हैं | सजेशन्स (Suggestions

लिब्रेऑफिस राइटर में फॉर्म मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer form menu? फॉर्म मेन्यु लिब्रेऑफिस राइटर का आठवां  (Eight) मेन्यु हैं इसका उपयोग फॉर्म (Form) बनाने (Create) करने के लिए किया जाता हैं | यहां हमें वह सभी विकल्प मिलते है जिन्हें हम आमतौर पर ऑनलाइन फॉर्म (Online Form) में देखते हैं | आइये सीखे लिब्रेऑफिस राइटर के फॉर्म मेन्यु की कमांड्स का उपयोग फॉर्म बनाने में कैसे किया जाता हैं |  लिब्रेऑफिस राइटर फॉर्म मेन्यु की प्रमुख कमांड्स डिजाईन मोड (Design Mode) फॉर्म को डिजाईन करने के लिए डिजाईन मोड (Design Mode) कमांड का उपयोग किया जाता हैं | यहां क्लिक करने पर इस मेन्यु की सभी कमांड्स सक्रिय (Active) हो जाती हैं | लेबल (Label) फॉर्म मेन्यु (Form Menu) की इस कमांड का उपयोग फॉर्म में लेबल (Label) इंसर्ट (Insert) करने के लिए किया जाता हैं | टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) टेक्स्ट बॉक्स एक ऐसा बॉक्स होता हैं जिसमे हम टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं | फॉर्म (Form) में टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) बनाने के लिए हम इस कमांड पर क्लिक करेंगे | चेक बॉक्स (Check Box) ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हम स

लिब्रेऑफिस राइटर में टेबल मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer table menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का विकल्प हैं | जिस प्रकार हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में टेबल (Table) इंसर्ट (Insert) करा सकते हैं उसी प्रकार लिब्रेऑफिस राइटर में भी हम डॉक्यूमेंट में टेबल (Table) इंसर्ट (Insert) करा सकते हैं | टेबल का उपयोग रिपोर्ट (Report), लिस्ट (List) इत्यादी बनाने के लिए किया जाता हैं | लिब्रेऑफिस राइटर में टेबल क्रिएट (Create) करने के लिए टेबल मेन्यु (Table Menu) का उपयोग किया जाता हैं | आइये लिब्रेऑफिस राइटर में टेबल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने | लिब्रेऑफिस राइटर में टेबल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स इंसर्ट टेबल (Insert Table) टेबल मेन्यु की इस कमांड का उपयोग टेबल क्रिएट (Create) करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर इंसर्ट टेबल (Insert Table) डायलॉग बॉक्स (Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट होगा यहां हम कॉलम्स (Columns) और रो (Row) के आगे बने टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) में कॉलम्स (Columns) और रो (Row) की संख्या टाइप करेंगे | यहां से हम टेबल के लिए स्टाइल भी सेट (S

लिब्रेऑफिस राइटर में स्टाइल मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice writer style menu? स्टाइल मेन्यु (Style Menu) लिब्रेऑफिस राइटर का छठा (Sixth) मेन्यु हैं | जैसा कि नाम से ही पता चलता हैं की इस मेन्यु का उपयोग स्टाइल सेट (Set) करने के लिए किया जाता हैं | डॉक्यूमेंट में सेलेक्ट (Select) किये गए टेक्स्ट को विभिन्न स्टाइल्स (Styles) में लिखने के लिए हम इस मेन्यु का उपयोग करते हैं जैसे टाइटल (Title), हैडिंग (Heading) इत्यादि | आइये सीखे स्टाइल मेन्यु की कमांड्स का उपयोग डॉक्यूमेंट में कैसे करे |  स्टाइल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स टेक्स्ट बॉडी (Text Body) यदि  सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को डिफ़ॉल्ट स्टाइल (Default Style) में सेट करना हो तो हम इस कमांड का उपयोग करते हैं टाइटल (Title) डॉक्यूमेंट में सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को टाइटल (Title) के रूप में दर्शाना हो तो हम इस स्टाइल मेन्यु की टाइटल (Title) कमांड का प्रयोग करेंगे | सबटाइटल (Subtitle) यदि डॉक्यूमेंट में टाइटल के अतिरिक्त सबटाइटल (Subtitle) भी हम देना चाहते हैं तो टेक्स्ट को सेलेक्ट कर इस कमांड पर क्लिक करेंगे | वह टेक्स्ट सबटाइटल (Sub

लिब्रेऑफिस राइटर में फॉर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer format menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) का विकल्प हैं | इसमें हम डॉक्यूमेंट टाइप करना, एडिटिंग और फोर्मेटिंग इत्यादि सभी कार्य कर सकते हैं जो हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में करते हैं | टेक्स्ट (Text) और पैराग्राफ (Paragraph) की फोर्मेटिंग करने के लिए हम लिब्रेऑफिस राइटर के पाचवें मेन्यु फोर्मेट मेन्यु (Format Menu) का उपयोग करते हैं | यहां से हम ग्राफ़िक्स (Graphics) और शेप्स (Shapes) की फ़ॉर्मेटिंग भी कर सकते हैं | आइये फोर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग करना सीखे | फॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 3) कमेंट्स (Comments) यदि हमने अपने डॉक्यूमेंट में कमेंट्स (Comments) इंसर्ट किये हैं तब हम फ़ॉर्मेट मेन्यु (Format Menu) की इस कमांड का उपयोग कमेंट्स की फ़ॉर्मेटिंग करने के लिए करते हैं | कॉलम्स (Columns) इस कमांड का उपयोग कॉलम्स (Columns) की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर कॉलम्स डायलॉग बॉक्स (Columns Dialog बॉक्स) स्क्रीन पर

लिब्रेऑफिस राइटर में फॉर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer format menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) का विकल्प हैं | इसमें हम डॉक्यूमेंट टाइप करना, एडिटिंग और फोर्मेटिंग इत्यादि सभी कार्य कर सकते हैं जो हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में करते हैं | टेक्स्ट (Text) और पैराग्राफ (Paragraph) की फोर्मेटिंग करने के लिए हम लिब्रेऑफिस राइटर के पाचवें मेन्यु फोर्मेट मेन्यु (Format Menu) का उपयोग करते हैं | आइये फोर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग करना सीखे | फॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 2) करैक्टर (Character) फॉर्मेट मेन्यु की इस कमांड का उपयोग हम सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) करने के लिए करते हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर करैक्टर डायलॉग बॉक्स (Character Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट होगा | डायलॉग बॉक्स में हमें टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग से सबंधित निम्न विकल्प मिलेंगे: फॉण्ट (Font): यहां से हम टेक्स्ट का स्टाइल (Style), साइज़ (Size) इत्यादि परिवर्तित कर सकते हैं | फॉण्ट इफ़ेक्ट (Font Effect): सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट म

लिब्रेऑफिस राइटर के फोर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer format menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) का विकल्प हैं | इसमें हम डॉक्यूमेंट टाइप करना, एडिटिंग और फोर्मेटिंग इत्यादि सभी कार्य कर सकते हैं जो हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में करते हैं | टेक्स्ट (Text) और पैराग्राफ (Paragraph) की फोर्मेटिंग करने के लिए हम लिब्रेऑफिस राइटर के पाचवें मेन्यु फोर्मेट मेन्यु (Format Menu) का उपयोग करते हैं | आइये फोर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग करना सीखे | फोर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 1) टेक्स्ट (Text) फोर्मेट मेन्यु (Format Menu) की इस कमांड का उपयोग हम टेक्स्ट की फोर्मेटिंग (Formatting) करने के लिए करते हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां निम्नलिखित विकल्प प्रदर्शित होंगे: बोल्ड (Bold) (Ctrl + B): सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को गहरा काला (Bold) करने के लिए | इटैलिक (Italic) (Ctrl + I): सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को तिरछा (Italic) करना | सिंगल अंडरलाइन (Sigle Underline) (Ctrl + U): सेलेक्

लिब्रेऑफिस राइटर में इंसर्ट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer insert menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) विंडो स्क्रीन का चौथा (Fourth) मेन्यु इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) हैं | डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक (Graphic), चार्ट (Chart), टेबल (Table), फुटनोट/एंडनोट (Footnote/Endnote), कमेंट (Comment) एवं शेप्स (Shapes) इत्यादि हम यहां से इंसर्ट (Insert) करते हैं | आइये सीखे कि इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग कैसे करे | इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) की प्रमुख कमांड्स (भाग 3) हाइपरलिंक (Hyperlink) इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) की इस कमांड का उपयोग खुले हुए डॉक्यूमेंट में लिंक इंसर्ट (Insert) करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर हाइपरलिंक डायलॉग बॉक्स (Hyperlink Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट हो जायेगा | इस डायलॉग बॉक्स में बायीं ओर (Left Side) विभिन्न ऑप्शंस (Options) दिखाई देंगे, जैसे इंटरनेट (Internet), मेल (Mail), डॉक्यूमेंट (Document) इत्यादि | हम किसी वेबसाइट (Website), ई-मेल (E-mail) अथवा पहले से सेव (Save) डॉक्यूमेंट का लिंक सेलेक्ट कर ओके (OK) पुश बटन (Push Button) पर क्लिक कर देंगे | व

लिब्रेऑफिस राइटर में इंसर्ट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer insert menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) विंडो स्क्रीन का चौथा (Fourth) मेन्यु इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) हैं | डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक (Graphic), चार्ट (Chart), टेबल (Table) एवं शेप्स (Shapes) इत्यादि हम यहां से इंसर्ट (Insert) करते हैं | आइये सीखे कि इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग कैसे करे | इंसर्ट  मेन्यु (Insert Menu) की प्रमुख कमांड्स (भाग 2) शेप्स (Shapes) इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) की इस कमांड का उपयोग डॉक्यूमेंट में विभिन्न  प्रकार की शेप्स (Shapes) इंसर्ट करने के लिए किया जाता हैं इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) ओपन हो जाता हैं | यहां शेप्स से संबंधित विभिन्न विकल्प प्रदर्शित होते हैं जैसे लाइन (Line), बेसिक शेप्स (Basic Shapes), ब्लाक एरो (Block Arrow), स्टार्स एंड बैनर (Stars and Banners) इत्यादी | हम अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी शेप का चयन कर सकते हैं | जब हम डॉक्यूमेंट में शेप को इंसर्ट करते हैं तो स्क्रीन पर ड्रा (Draw) के विकल्प भी प्रदर्शित होते हैं, यहां से हम शेप्स की फोर्मेटिंग इत्यादि कर सकत