सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लेयर मेन्यु (layer menu) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिम्प में लेयर मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use layer menu in GIMP? जिम्प (GIMP) एक फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | इसका उपयोग फोटो की एडिटिंग में किया जाता हैं | जिम्प का छठा मेन्यु (Sixth Menu) लेयर मेन्यु (Layer Menu) हैं | यह मेन्यु हमें खुली हुई इमेज में लेयर्स (Layers) पर काम करने की सुविधा देता हैं | आइये सीखे जिम्प में किसी इमेज में लेयर्स पर कैसे कार्य करे | जिम्प (GIMP) लेयर मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू लेयर (New Layer) इस कमांड का उपयोग खुली हुई इमेज या पिक्चर के ऊपर एक नयी लेयर क्रिएट करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर  क्लिक करने पर एक डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | यहां हमें नयी लेयर (New Layer) क्रिएट (Create) करने से संबंधित विभिन्न विकल्प मिलेंगे | जिन्हें हम अपनी आवश्यकतानुसार सेट (Set) कर सकते हैं | नीचे प्रदर्शित चित्र में इस कमांड के प्रभाव (Effect) का उदाहरण दिया गया हैं |   न्यू फ्रॉम विज़िबल (New From Visible) लेयर मेन्यु की इस कमांड का उपयोग खुली हुई इमेज की एक नयी लेयर क्रिएट (Create) करने के लिए किया जाता हैं |