सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

वनड्राइव (OneDrive) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव क्या हैं और इसका उपयोग कैसे करे ?

What is OneDrive and how to use it? माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव एक क्लाउड स्टोरेज डिवाइस (Cloud Storage Device) हैं | यह एक ऐसी सुविधा हैं जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अपने यूज़र्स (Users) को फाइल्स, फोटो इत्यादि स्टोर करने के लिए उपलब्ध करायी गयी हैं | यह ठीक गूगल ड्राइव (Google Drive) की तरह ही काम करता हैं इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन एवं माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होना आवशयक हैं | माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ई-मेल एकाउंट बनाने के लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट ऑउटलुक में ई-मेल अकाउंट कैसे बनाये " | माइक्रोसॉफ्ट हमें डेटा स्टोर करने के लिए 5 जीबी (GB) फ्री स्टोरेज की सुविधा देता हैं | इससे अधिक स्टोरेज के लिए हमें माइक्रोसॉफ्ट को कुछ शुल्क देना होता हैं | माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव का उपयोग कैसे करे ? How to use OneDrive? वन ड्राइव का उपयोग करने के लिए सबसे पहले हमें माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक अकाउंट को ओपन करना हैं | इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक की साइट ओपन करे और साइन इन पर क्लिक करे | अब हमसे ई-मेल एड्रेस माँगा जायेगा | यहाँ हम ई-मेल एड्रेस टाइप करेंगे |  अब हमसे अकाउंट का पासवर्ड माँगा जा