सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

वर्ड आर्ट (word art) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में वर्ड आर्ट का प्रयोग कैसे करे ?

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में वर्ड आर्ट का प्रयोग कैसे करे ? How to use WordArt in Microsoft PowerPoint? वर्ड आर्ट (WordArt) का प्रयोग डेकोरेटिव टेक्स्ट (Decorative Text) यानि सजावटी टेक्स्ट लिखने के लिए किया जाता हैं | आमतौर पर सर्टिफिकेट (Certificate), इनविटेशन लैटर (Invitation Letter) इत्यादि में वर्डआर्ट का प्रयोग किया जाता हैं लेकिन पॉवरपॉइंट में प्रेजेंटेशन को आकर्षित बनाने के लिए वर्डआर्ट का प्रयोग करते हैं | इसका उपयोग हैडिंग (Heading) या टाइटल (Title) इत्यादि को प्रभावशाली बनाने के लिए किया जाता हैं | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में वर्डआर्ट का प्रयोग पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन की जिस स्लाइड में हम वर्डआर्ट (WordArt) का प्रयोग करना चाहते हैं उस स्लाइड पर क्लिक करेंगे | अब इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे, यह होम टैब (Home Tab) के दायीं ओर स्थित हैं | इस टैब पर क्लिक करते ही इसकी सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब (Insert Tab) में दायीं ओर (Right Side) हमें टेक्स्ट ग्रुप (Text Group) दिखाई देगा | यहाँ वर्डआर्ट कमांड का बटन प्रदर्शित होगा | जब हम इस कमांड पर क्लिक