How to use voucher type feature in Tally ERP 9 ? टैली 9 में वैसे तो एकाउंटिंग के लिए सभी वाउचर पूर्व निर्धारित होते हैं | लेकिन यह हमें एक विशेष प्रकार की सुविधा भी प्रदान करता हैं जिसके अंतर्गत हम अपनी आवश्यकतानुसार नयी तरह के वाउचरों का निर्माण कर सकते हैं | इसके लिए हम गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में एकाउंट इंफो (Account Info) विकल्प पर क्लिक करेंगे | एक मेन्यु (Menu) प्रदर्शित होगा | यहां हम वाउचर टाइप ऑप्शन (Voucher Type) का चयन करेंगे | वाउचर टाइप मेन्यु ओपन हो जायेगा | यहां नयी तरह का वाउचर बनाने के लिए क्रिएट (Create) का ऑप्शन दिया गया हैं | क्रिएट (Create) पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर निम्न विकल्प प्रदर्शित होंगे: नेम (Name): यहां हम नयी तरह के वाउचर का नाम टाइप करेंगे जैसे जीएसटी परचेज या जीएसटी सेल्स इत्यादि | टाइप ऑफ़ वाउचर (Type of Voucher): इस पर आने पर स्क्रीन पर दायीं ओर उन सभी वाउचर्स की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी जो टैली में पहले से ही निर्धारित हैं | हम जिस वाउचर का निर्माण कर रहे हैं उसके लिए मूल वाउचर का चुनाव इसी लिस्ट में से करेंगे | जैसे यदि हम जीएसटी सेल
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.