Different types of vouchers in Tally ERP वाउचर (Voucher) एक प्रकार का वित्तीय दस्तावेज़ होता हैं जिसमे किसी वित्तीय लेन-देन का विवरण होता हैं | कैश (Cash) और क्रेडिट (Credit) दोनों प्रकार के लेन-देन के लिए वाउचर्स बनाये जाते हैं | टैली ERP में हमें निम्न वाउचर्स बनाने की सुविधा दी गयी हैं : 1. परचेज वाउचर (Purchase Voucher) (F9) जब किसी व्यवसायिक संस्थान में कोई खरीदारी की जाती हैं, तब इसके लिए बनाया जाने वाला वाउचर परचेज वाउचर कहलाता हैं | परचेज दो तरह की हो सकती हैं : कैश परचेज (Cash Purchase) तथा क्रेडिट परचेज (Credit Purchase) उदहारण: वेलफेयर सोसायटी ने मनोहर स्टेशनर्स से 5000/- रु. का स्टेशनरी का सामान ख़रीदा इसे हम इस तरह से लिखेंगे Purchase stationery items from Manohar Stationers for Rs. 5000 2. डेबिट नोट (Debit Note) (Ctrl + F9) जब हम परचेज किया हुआ माल किसी कारणवश वापिस लौटा(Return) देते हैं तो इसका विवरण भी हम एक वाउचर के द्वारा लिखते हैं जिसे डेबिट नोट (Debit Note) कहा जाता हैं | इसमें उस माल का विवरण होता हैं जो हमने वापिस लौटाया हैं | उदहारण: मान लीजिये वेलफेयर सो
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.