How to use window menu and help menu in GIMP? विंडो मेन्यु (Window Menu) और हेल्प मेन्यु (Help Menu) जिम्प (GIMP) के क्रमश: दसवें (Tenth) और ग्यारहवें (Eleventh) मेन्यु हैं | यहां हमें जिम्प (GIMP) प्रोग्राम से संबंधित सेटिंग (Setting) और सहायता (Help) से संबंधित कमांड्स मिलती हैं | आइये जिम्प के विंडो मेन्यु और हेल्प मेन्यु से संबंधित कमांड्स के बारे में जाने | जिम्प (GIMP) विंडो मेन्यु की प्रमुख कमांड्स जिम्प में विंडो मेन्यु (Window Menu) विभिन्न कमांड्स से संबंधित विन्डोज (Windows) या डायलॉग बॉक्स (Dialog Box) को मैनेज करने में सहायता करता हैं | इस मेन्यु पर क्लिक करने पर एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रकट होगी | यहां निम्न कमांड्स प्रदर्शित होगी: रिसेंटली क्लोज्ड डॉक्स (Recently Closed Docks) इस कमांड पर क्लिक करने पर एक लिस्ट ओपन होगी | यहां उन सभी कमांड से संबंधित डायलॉग बॉक्स अथवा विंडोज के नाम प्रदर्शित होगे जिन्हें हमने उपयोग करने के बाद अभी- बंद किया हैं | हम इन पर क्लिक करके इन्हें रीओपन (Reopen) कर सकते हैं | डोकेबल डायलॉगस
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.