सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

वॉटरमार्क (Watermark) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में वॉटरमार्क (Watermark) कैसे इन्सर्ट करे ?

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में वॉटरमार्क (Watermark) कैसे इन्सर्ट करे ? How to insert watermark in MS Word document? किसी भी डॉक्यूमेंट में वॉटरमार्क एक हल्की बैकग्राउंड इमेज (Image) होती है जो टेक्स्ट या पिक्चर दोनों रूप में हो सकती हैं | वॉटरमार्क डॉक्यूमेंट की स्थिति को दर्शाता हैं जैसे: गोपनीय (Confidential), ड्राफ्ट (Draft), अतिआवश्यक (Urgent) इत्यादि | कभी-कभी लेटरहेड (Letterhead), बिल (Bill) या इनवॉइस (Invoice) इत्यादि में ब्रांड या कंपनी का नाम या लोगो भी वॉटरमार्क के रूप में दर्शाया जाता हैं | आइये अब डॉक्यूमेंट में वॉटरमार्क इन्सर्ट करने का चरणबद्ध तरीका सीखे | डॉक्यूमेंट में वॉटरमार्क इन्सर्ट करना डॉक्यूमेंट में वॉटरमार्क इन्सर्ट करने के लिए हम डिजाईन टैब (Design Tab) पर क्लिक करेंगे जो इन्सर्ट टैब (Insert Tab) के दायीं ओर स्थित हैं | डिजाईन टैब में सबसे दायीं ओर (Right Side) में वॉटरमार्क (Watermark) का ऑप्शन प्रदर्शित होगा | जब हम हम इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर खुल (Open) जाएगी | इस ड्राप डाउन लिस्ट में हमें पूर्व निर्धारित वॉटरमा