How to use view menu in GIMP? व्यू मेन्यु (View Menu) जिम्प (GIMP) का चौथा मेन्यु (Forth Menu) हैं | यहां हमें न्यू व्यू, शो ऑल, ज़ूम, फ्लिप एंड रोटेट इत्यादि कमांड्स मिलती हैं | जो स्क्रीन पर इमेज या पिक्चर के प्रदर्शन को निर्धारित करती हैं | आइये जिम्प में व्यू मेन्यु की कमांड का उपयोग करना सीखे | जिम्प (GIMP) व्यू मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू व्यू (New View) व्यू मेन्यु की इस कमांड का उपयोग खुली हुई इमेज या फोटो की एक नयी विंडो क्रिएट (Create) करने के लिए किया जाता हैं | एक विंडो में किये हुए परिवर्तन दूसरी विंडो (Window) में भी प्रदर्शित होते हैं | डॉट फॉर डॉट (Dot for Dot) इस कमांड का उपयोग डॉट फॉर डॉट (Dot for Dot) मोड (Mode) को सक्रिय (Active) करने के लिए क्या जाता हैं | यदि यह सक्रिय नहीं हैं तो यह पिक्चर की रियल इमेज (Real Image) को प्रदर्शित करता हैं और यदि यह सक्रिय (Active) हैं तो यह प्रत्येक पिक्सेल (Every Pixel) को एक सिंगल पिक्सेल (Single Pixel) के रूप में प्रदर्शित करता हैं | यह तब उपयोगी हैं जब हम कि
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.