How to use LibreOffice Calc sheet menu? शीट मेन्यु (Sheet Menu) लिब्रेऑफिस कैल्क का सातवाँ (Seventh) मेन्यु हैं | इसका उपयोग शीट की सेटिंग (Setting) करने के लिए किया जाता हैं | यहां हमें शीट में रोज़ (Rows), कॉलम्स (Columns), सेल्स (Cells) इत्यादि इंसर्ट (Insert) करने और डिलीट (Delete) करने से संबंधित कमांड मिलेंगी | आइये लिब्रेऑफिस कैल्क के शीट मेन्यु में प्रदर्शित कमांड्स के बारे में विस्तार से सीखें | लिब्रेऑफिस कैल्क में शीट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 2) क्लियर सेल्स (Clear Cells) सेलेक्ट की गयी सेल्स में कंटेंट्स (Contents), फॉर्मेट (Format), कमेंट्स (Comments), फ़ॉर्मूला (Formula), नंबर्स (Numbers) इत्यादि को हटाने (Clear) के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर डिलीट कंटेंट्स (Delete Contents) डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | इसमें दिए गए विकल्प में से हम किसी एक विकल्प का चयन करके ओके (OK) पर क्लिक करेंगे | फिल सीरीज (Fill Series) सेलेक्ट किये गए डेटा को सेलेक्ट की गयी सेल रेंज (Cell Range) में फिल (Fill) करने के ल
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.