एमएस एक्सेल (MS Excel) में ग्राफ़िक और पिक्चर (Graphic and Picture) की तरह ही शेप्स (Shapes) का प्रयोग भी कम ही किया जाता हैं | शेप्स (Shapes) का प्रयोग प्राय: तब किया जाता हैं जब किसी प्रोजेक्ट या रिपोर्ट (Report) में हमें कोई नोट (Note) अलग से दिखाना हो अथवा कोई विशेष जानकरी अलग से दर्शानी हो | एमएस एक्सेल में शेप्स इंसर्ट करना बहुत ही सरल हैं | आइये सीखे कैसे हम अपनी एक्सेल शीट में शेप्स इंसर्ट करेंगे | एक्सेल में शीट इंसर्ट करना एक्सेल की जिस शीट में हम शेप्स (Shapes) इंसर्ट (Insert) करना चाहते हैं उसे ओपन करेंगे | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे | इंसर्ट टैब (Insert Tab) से संबंधित सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब के बायीं ओर (Left Side) हमें इलस्ट्रेशन ग्रुप (Illustration Group) दिखाई देगा | यहां शेप्स (Shapes) कमांड का बटन प्रदर्शित होगा | जब हम इस बटन पर क्लिक करेंगे तब एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी | जहाँ विभिन्न प्रकार की शेप्स होंगी | हम जो भी शेप (Shape) लेना चाहते हैं उस पर
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.