सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

शेप्स (Shapes) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट में शेप्स कैसे इंसर्ट करे ?

एमएस एक्सेल (MS Excel) में ग्राफ़िक और पिक्चर (Graphic and Picture) की तरह ही शेप्स (Shapes) का प्रयोग भी कम ही किया जाता हैं | शेप्स (Shapes) का प्रयोग प्राय: तब किया जाता हैं जब किसी प्रोजेक्ट या रिपोर्ट (Report) में हमें कोई नोट (Note) अलग से दिखाना हो अथवा कोई विशेष जानकरी अलग से दर्शानी हो | एमएस एक्सेल में शेप्स इंसर्ट करना बहुत ही सरल हैं | आइये सीखे कैसे हम अपनी एक्सेल शीट में शेप्स इंसर्ट करेंगे | एक्सेल में शीट इंसर्ट करना एक्सेल की जिस शीट में हम शेप्स (Shapes) इंसर्ट (Insert) करना चाहते हैं उसे ओपन करेंगे | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे | इंसर्ट टैब (Insert Tab) से संबंधित सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब के बायीं ओर (Left Side) हमें इलस्ट्रेशन ग्रुप (Illustration Group) दिखाई देगा | यहां शेप्स (Shapes) कमांड का बटन प्रदर्शित होगा | जब हम इस बटन पर क्लिक करेंगे तब एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी | जहाँ विभिन्न प्रकार की शेप्स होंगी | हम जो भी शेप (Shape) लेना चाहते हैं उस पर

डॉक्यूमेंट में शेप्स का प्रयोग कैसे करे ?

डॉक्यूमेंट में शेप्स का प्रयोग कैसे करे ? How to insert shapes in a document? एमएस वर्ड हमें डॉक्यूमेंट में विभिन्न प्रकार की शेप्स बनाने की सुविधा भी प्रदान करता हैं | शेप्स का उपयोग चार्ट,फ्लो चार्ट बनाने, टेक्स्ट लिखने इत्यादि के लिए किया जाता हैं | डॉक्यूमेंट में शेप्स बनाने का सही तरीका जानने से पहले आइये हम यह जाने की शेप्स क्या होती हैं ? नीचे विभिन्न प्रकार की शेप्स दर्शाई गयी हैं | आइये अब चरणबद्ध तरीके से डॉक्यूमेंट में शेप्स लेना सीखे शेप्स (Shapes) कमांड के लिए हम रिबन (Ribbon) पर स्थित इन्सर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे जो होम टैब के दायीं ओर प्रदर्शित होता हैं | यहाँ हमें शेप्स बटन (Shapes Button) दिखाई देगा जो पिक्चर कमांड के दायीं ओर होगा | जब हम शेप्स कमांड (Shapes Command) पर क्लिक करेंगे तो एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) खुल (Open) जाएगी | यहाँ हमें विभिन्न शेप्स (Shapes) मिलेंगी | हम जिस शेप (Shape) को अपने डॉक्यूमेंट में लेना चाहते हैं उस शेप पर क्लिक करेंगे | वह शेप एक्टिव हो जाएगी | अब हम डॉक्यूमेंट में उस जगह क्लिक करेंगे जहाँ वह शेप हमें चाहिए | क