माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में शेप्स की फोर्मेटिंग कैसे करे ? How to format shapes in Microsoft PowerPoint presentation? पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PowerPoint Presentation) में हमें कभी-कभी शेप्स (Shapes) की आवश्यकता होती हैं | प्रेजेंटेशन में शेप्स का प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई विशेष वाक्य अलग से हाईलाइट (Highlight) करना हो | प्रेजेंटेशन देखने वालों का ध्यान किसी विशेष बात की ओर खीचना हो तब भी हम शेप्स का प्रयोग प्रेजेंटेशन में करते हैं | शेप्स की फोर्मेटिंग (Formatting) करने से पहले आइये ये जाने शेप्स क्या होती हैं और पॉवरपॉइंट (PowerPoint) में ये शेप्स हमें कहाँ उपलब्ध होती हैं | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में शेप्स इंसर्ट (Insert) करना सबसे पहले हम उस पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हमें शेप्स इंसर्ट (Insert) करानी हैं | अब इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे | यह टैब होम टैब (Home Tab) के दायीं और (Right Side) स्थित हैं | इस टैब पर क्लिक करते ही इसकी सभी commands स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब में बायीं ओर (Left Side) थोडा मध्य (Middle) में हमें इल
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.