How to use subtotal command in Microsoft Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की सबटोटल (Subtotal) कमांड हमें हमारे डेटा का आटोमेटिक (Automatic) ग्रुप बनाने और सामान्य फोर्मुलों जैसे सम (Sum), मिनिमम (Minimum), मैक्सिमम (Maximum), एवरेज (Average), काउंट (Count) इत्यादि को प्रयोग कर डेटा का विश्लेषण करने की सुविधा प्रदान करती हैं | इसका प्रयोग आमतौर पर सेल्स रिपोर्ट्स (Sells Reports) बनाने एवं फाइनेंसियल एक्टिविटीज (Financial Activities) के लिया ज्यादा किया जाता हैं | ये कमांड हमारे डेटा का संशिप्तिकरण (Summarize) करके उसके विश्लेषण को सरल बना देती हैं | आइये सीखे कैसे सबटोटल कमांड का प्रयोग कर हम डेटा का विश्लेषण कर सकते हैं | एक्सेल शीट में सबटोटल कमांड द्वारा डेटा विश्लेषण एक्सेल फाइल की उस शीट को ओपन (Open) करे जिसमे डेटा विश्लेषण के लिए सबटोटल (Subtotal) कमांड का प्रयोग करना हैं | अब डेटा शीट में उस फील्ड (Field) की सॉर्टिंग (Sorting) करे जिसके आधार पर हम डेटा का विश्लेषण करना चाहते हैं | उदहारण के लिए हमारे पास एक सेल्स रिपोर्ट का डेटा हैं जिसमे अलग-अलग वर्षों में अलग- अलग ब्
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.