सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सरंक्षित (protect/encrypt) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किसी वर्कशीट और वर्कबुक को सरंक्षित कैसे करे ?

How to protect (encrypt) a worksheet and workbook in Microsoft excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में हम पासवर्ड (Password) के द्वारा अपनी वर्कशीट (Worksheet) और वर्कबुक (Workbook) को सरंक्षित (Protect) कर सकते हैं | पासवर्ड के द्वारा प्रोटेक्ट (Protect) करने के बाद हमारी फाइल (File) सुरक्षित हो जाती हैं और कोई अन्य व्यक्ति हमारी फाइल में अवांछित परिवर्तन नहीं कर सकता | आइये सबसे पहले तो ये जाने की वर्कशीट (Worksheet) के साथ-साथ वर्कबुक (Workbook) को भी प्रोटेक्ट (Protect) करना क्यों आवश्यक हैं | जब हम वर्कशीट को पासवर्ड डाल कर प्रोटेक्ट कर देते हैं तो कोई कोई दूसरा व्यक्ति उसमे परिवर्तन नहीं कर सकता लेकिन वह वर्कशीट को हमारी वर्कबुक यानि फाइल से डिलीट कर सकता हैं | ऐसी स्थिति से बचने के लिए हम वर्कबुक को भी पासवर्ड डाल कर प्रोटेक्ट कर देते हैं ताकि कोई हमारी वर्कशीट को डिलीट नहीं कर सके | आइये सीखे कैसे हम अपनी वर्कशीट और वर्कबुक को पासवर्ड के द्वारा प्रोटेक्ट कर सकते हैं | एक्सेल शीट को पासवर्ड के द्वारा प्रोटेक्ट करना सबसे पहले एक्सेल फाइल में उस शीट को ओपन (Open) करेंगे