एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट को कैसे सुरक्षित (Protect) करे ? How to protect an MS Word document? डॉक्यूमेंट को टाइप करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य उसकी सुरक्षा का होता हैं | डॉक्यूमेंट को सुरक्षित करना इसलिए आवश्यक होता हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति उसमे अवांछित परिवर्तन नहीं कर सके | डॉक्यूमेंट को प्रोटेक्ट (Protect) करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड हमें पासवर्ड (Password) के द्वारा फाइल को प्रोटेक्ट करने की सुविधा दता हैं | जब हम डॉक्यूमेंट को पासवर्ड डाल कर सुरक्षित कर देते हैं तब हमारे अलावा कोई अन्य व्यक्ति उसमें ना तो टाइप कर सकता हैं, ना ही उसमे से कुछ डिलीट कर सकता हैं, हमारा डॉक्यूमेंट पूरी तरह से सुरक्षित रहता हैं | आइये अब फाइल को प्रोटेक्ट करने का चरणबद्ध तरीका सीखे | डॉक्यूमेंट को पासवर्ड के द्वारा प्रोटेक्ट करना डॉक्यूमेंट को पासवर्ड के द्वारा लॉक (Lock) करने के लिए हम रिव्यु टैब (Review Tab) पर क्लिक करेंगे | रिव्यु टैब, रिबन (Ribbon) पर मेलिंग टैब (Mailing Tab) और व्यू टैब (View Tab) के मध्य स्थित हैं | जब इस टैब पर क्लिक करते हैं तब इससे सम्बंधित सभी कमांड ओपन हो जाती हैं |
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.