How to use select menu in GIMP? जिम्प (GIMP) का तीसरा मेन्यु (Third Menu) सेलेक्ट मेन्यु (Select Menu) हैं | यहां हमें पिक्चर या इमेज (Image) को सेलेक्ट (Select) करने के विभिन्न विकल्प (Options) मिलते हैं | इनकी सहायता से हम सम्पूर्ण इमेज अथवा उसके किसी हिस्से (Area) को सेलेक्ट कर सकते हैं और और उसमे मनचाहा परिवर्तन कर सकते हैं | आइये सीखे की जिम्प में सेलेक्ट मेन्यु का उपयोग कैसे करे | जिम्प (GIMP) सेलेक्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स सेलेक्ट ऑल (Select all) यदि हम खुली हुई इमेज या पिक्चर को सम्पूर्ण सेलेक्ट (Select all) करना चाहते हैं तब हम इस कमांड का उपयोग करते हैं | इसके लिए हम कीबोर्ड पर Ctrl+A कीज़ को भी दबा सकते हैं | नन (None) (Shift+Ctrl+A) नन (None) पिक्चर या इमेज में सभी प्रकार के सिलेक्शन (Selection) को कैंसिल करने के लिए नन (None) कमांड का उपयोग किया जाता हैं | यदि इमेज में किसी प्रकार का कोई सिलेक्शन नहीं हैं तब यह कमांड हाईलाइट (Highlight) नहीं होगी | इन्वर्ट (Invert) (Ctrl+I) यह कमांड खुली हुई इमेज में सिलेक्शन (Selection) को इन्वर्ट (Invert) करने का काम करती हैं | उदहार
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.