सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सेल्स लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल्स, रोज़ और कॉलम्स की फोर्मेटिंग कैसे करे ?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल्स, रोज़ और कॉलम्स की फोर्मेटिंग कैसे करे ? How to format cells, rows and columns in Microsoft Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में काम करते समय कभी-कभी हमें रोज़ अथवा कॉलम्स की लम्बाई व चौड़ाई बदलने की आवश्यकता होती हैं | इसके लिए हमें सेल्स, रोज़ व कॉलम्स की फोर्मटिंग करनी पड़ती हैं | आइये सीखे कैसे हम इनकी फोर्मेटिंग कर सकते हैं | एक्सेल में सेल, रोज़ और कॉलम्स की फोर्मेटिंग सबसे पहले उस फाइल या वर्कबुक (Workbook) को ओपन (Open) करे जिसमे हमें सेल्स, रोज़. और कॉलम्स की फोर्मेटिंग करनी हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करे | इस टैब से संबंधित सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | होम टैब में दायीं ओर (Right Side) सेल्स ग्रुप (Cells Group) दिखाई देगा | जहाँ फोर्मेट (Format) कमांड का बटन प्रदर्शित होगा | जब हम फोर्मेट (Format) कमांड पर क्लिक करेने तो एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी | यहां हमें निम्न विकल्प (Options) मिलेंगे: रो हाईट (Row Hight) सेलेक्ट की गयी रोज़ (Rows) की हाईट (Hight) बदलने के लिए इस ऑप्शन