सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सेल्स वाउचर (Sales Voucher) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टैली ईआरपी 9 में सेल्स वाउचर कैसे बनाये ?

 How to Create Sales Voucher in Tally ERP 9 ? टैली में स्टॉक आइटम्स (Stock Items) के लिए सेल्स वाउचर तब बनाया जाता हैं जब कोई फर्म या संस्था किसी अन्य संस्था या व्यक्ति को वस्तुएं (Goods) अथवा सेवाएं (Services) बेचती हैं | सेल्स कैश (Cash) में भी हो सकती हैं और क्रेडिट (Credit) में भी | टैली हमें कैश और क्रेडिट (उधार) दोनों तरह ही सेल्स के लिए सेल्स वाउचर बनाने की सुविधा देती हैं | सेल्स आइटम्स पर यदि जीएसटी टैक्स दिया गया हैं तो हम उसकी एंट्री भी यहां कर सकते हैं आइये टैली में सेल्स वाउचर की एंट्रिया करना सीखे सेल्स वाउचर क्रिएट करना गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में एकाउंटिंग वाउचर (Accounting Voucher) पर क्लिक करे | एकाउंटिंग वाउचर क्रिएशन (Accounting Voucher Creation) स्क्रीन ओपन (Open) हो जाएगी | दायीं ओर (Right Side) प्रदर्शित बटन बार (Bar) में सेल्स वाउचर पर क्लिक करे अथवा की-बोर्ड पर (F8) दबाये | सेल्स वाउचर क्रिएशन की स्क्रीन ओपन हो जाएगी | यहां हमें निम्न विकल्प मिलेंगे: सबसे पहले रेफरेंस नंबर (Reference no.) यानि इनवॉइस नंबर और वाउचर की तारीख (Date) टाइप करे | पार्टीज़ ए