How to sort data in Microsoft Excel? एक्सेल (Excel में डेटा (Data) को क्रमबद्ध रूप (Order) से व्यवस्थित करने के लिए सॉर्टिंग (Sorting) की जाती हैं | सॉर्टिंग (Sorting) टेक्स्ट (Text) व नंबर (Number) दोनों के आधार पर की जा सकती हैं | डेटा की सॉर्टिंग (Sorting) करने से डेटा शीट में किसी विशेष डेटा या रिकॉर्ड (Record) को ढूंढने में आसानी रहती हैं | आइये जाने कैसे हम एक्सेल शीट में डेटा की सॉर्टिंग कर सकते हैं एक्सेल शीट में डेटा की सॉर्टिंग करना सबसे पहले एक्सेल फाइल (File) में उस शीट (Sheet) को ओपन करे जिसमे हमें डेटा की सॉर्टिंग करनी हैं | अब माउस से उस डेटा मे कही भी क्लिक कर दे जिस डेटा की सॉर्टिंग करनी हैं | सेल पॉइंटर (Cell Pointer) उस सेल में प्रदर्शित हो जायेगा | रिबन (Ribbon) पर स्थित डेटा टैब (Data Tab) पर क्लिक करे | इस टैब से संबंधित सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर ओपन हो जाएँगी | डेटा टैब (Data Tab) के मध्य (Center) में हमें सॉर्ट एंड फ़िल्टर (Sort & Filter) ग्रुप दिखाई देगा | पहला तरीका: यहां एरो (Arrow) के चिन्ह के साथ A टू Z (A to Z) व Z टू A (Z t
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.