सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्काइप (Skype) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्काइप क्या हैं और इसका उपयोग कैसे करे?

What is Skype and how to use it? स्काइप क्या हैं? What is Skype? स्काइप (Skype) एक ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जो यूज़र्स (Users) को कालिंग (Calling), वीडियो कालिंग (Video Calling) तथा टेक्स्ट मैसेज (Text Message) भेजने की सुविधा प्रदान करता हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सॉफ्टवेयर हैं और इसके इनके इस्तेमाल के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट (Microsoft Account) होना आवश्यक हैं |  जब हम कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 या 11 इंस्टॉल (Install) करते हैं तब स्काइप भी स्वतः ही इंस्टॉल हो जाता हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ के पैकेज में शामिल होता हैं | इसे हम गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं |  अगर हमारे कंप्यूटर में यह पहले से इंस्टॉल नहीं हैं तब हम माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बना कर भी स्काइप (Skype) का इस्तेमाल कर सकते हैं | माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में अकाउंट क्रिएट करना " हम www.skype.com पर जाकर भी इसे हमारे कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं |