How to use LibreOffice Calc style menu? स्टाइल मेन्यु (Style Menu) लिब्रेऑफिस कैल्क (LibreOffice Calc) का छठा (Sixth) मेन्यु हैं | जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं कि इसका उपयोग डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट (Text) अथवा नंबर्स (Numbers) की स्टाइल (Style) सेट (Set) करने के लिए किया जाता हैं | इस मेन्यु पर क्लिक करने पर एक ड्राप-डाउन लिस्ट (Drop-Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होती हैं | इस लिस्ट में हमें टेक्स्ट एवं नंबर्स की स्टाइल सेट (Set) करने से संबंधित विभिन्न विकल्प मिलेंगे | आइये लिब्रेऑफिस कैल्क में स्टाइल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में विस्तार से सीखे | लिब्रेऑफिस कैल्क स्टाइल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स डिफ़ॉल्ट (Default) डिफ़ॉल्ट (Default) वह स्टाइल होता हैं जो पूर्वनिर्धारित होता हैं | जब हम लिब्रेऑफिस कैल्क को स्टार्ट (Start) करते हैं तब जो भी टेक्स्ट एवं नंबर्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होते हैं वह डिफ़ॉल्ट स्टाइल (Default Style) में ही होते हैं | एक्सेंट 1 (Accent 1) इस स्टाइल का उपयोग शीट में तब किया जाता हैं जब किसी संख्या (Number) या टेक्स्ट (Text) को प्रमुखता से द
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.