सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्टाइल मेन्यु (style menu) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लिब्रेऑफिस कैल्क में स्टाइल मेन्यु का उपयोग कैसे करे?

How to use LibreOffice Calc style menu? स्टाइल मेन्यु (Style Menu) लिब्रेऑफिस कैल्क (LibreOffice Calc) का छठा (Sixth) मेन्यु हैं | जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं कि इसका उपयोग डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट (Text) अथवा नंबर्स (Numbers) की स्टाइल (Style) सेट (Set) करने के लिए किया जाता हैं | इस मेन्यु पर क्लिक करने पर एक ड्राप-डाउन लिस्ट (Drop-Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होती हैं | इस लिस्ट में हमें टेक्स्ट एवं नंबर्स की स्टाइल सेट (Set) करने से संबंधित विभिन्न विकल्प मिलेंगे | आइये लिब्रेऑफिस कैल्क में स्टाइल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में विस्तार से सीखे | लिब्रेऑफिस कैल्क स्टाइल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स डिफ़ॉल्ट (Default) डिफ़ॉल्ट (Default) वह स्टाइल होता हैं जो पूर्वनिर्धारित होता हैं | जब हम लिब्रेऑफिस कैल्क को स्टार्ट (Start) करते हैं तब जो भी टेक्स्ट एवं नंबर्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होते हैं वह डिफ़ॉल्ट स्टाइल (Default Style) में ही होते हैं | एक्सेंट 1 (Accent 1) इस स्टाइल का उपयोग शीट में तब  किया जाता हैं जब किसी संख्या (Number) या टेक्स्ट (Text) को प्रमुखता से द

लिब्रेऑफिस राइटर में स्टाइल मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice writer style menu? स्टाइल मेन्यु (Style Menu) लिब्रेऑफिस राइटर का छठा (Sixth) मेन्यु हैं | जैसा कि नाम से ही पता चलता हैं की इस मेन्यु का उपयोग स्टाइल सेट (Set) करने के लिए किया जाता हैं | डॉक्यूमेंट में सेलेक्ट (Select) किये गए टेक्स्ट को विभिन्न स्टाइल्स (Styles) में लिखने के लिए हम इस मेन्यु का उपयोग करते हैं जैसे टाइटल (Title), हैडिंग (Heading) इत्यादि | आइये सीखे स्टाइल मेन्यु की कमांड्स का उपयोग डॉक्यूमेंट में कैसे करे |  स्टाइल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स टेक्स्ट बॉडी (Text Body) यदि  सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को डिफ़ॉल्ट स्टाइल (Default Style) में सेट करना हो तो हम इस कमांड का उपयोग करते हैं टाइटल (Title) डॉक्यूमेंट में सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को टाइटल (Title) के रूप में दर्शाना हो तो हम इस स्टाइल मेन्यु की टाइटल (Title) कमांड का प्रयोग करेंगे | सबटाइटल (Subtitle) यदि डॉक्यूमेंट में टाइटल के अतिरिक्त सबटाइटल (Subtitle) भी हम देना चाहते हैं तो टेक्स्ट को सेलेक्ट कर इस कमांड पर क्लिक करेंगे | वह टेक्स्ट सबटाइटल (Sub