How To Create Stock Group In Tally ERP 9 ? टैली में स्टॉक ग्रुप बनाने की जरूरत हमें तब होती हैं जब स्टॉक (Stock) में एक ही प्रकार की अलग-अलग वस्तुएं शामिल हो | उदाहरण के लिए यदि हम अलग-अलग ब्रांड की वाशिंग मशीन स्टॉक में रखते हैं तो हम वाशिंग मशीन के लिए एक ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं, इसी तरह अलग-अलग ब्रांड के टीवी के लिए भी हम टीवी का एक ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं | वाशिंग मशीन (स्टॉक ग्रुप)----- LG, SAMSUNG इत्यादि (स्टॉक आइटम) टेलिविज़न (स्टॉक ग्रुप)----- LG, SAMSUNG SONY इत्यादि (स्टॉक आइटम) टैली में स्टॉक ग्रुप (Stock Group) क्रिएट करना बहुत सरल हैं | आइये सीखे कैसे हम टैली ERP 9 में स्टॉक ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं | टैली में स्टॉक ग्रुप क्रिएट करना गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में इन्वेंट्री इंफो (Inventory Info) पर क्लिक करे | एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | यहां विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे | हम स्टॉक ग्रुप ऑप्शन पर क्लिक करेंगे अथवा की-बोर्ड पर (G) की (Key) दबायेंगे | स्टॉक ग्रुप क्रिएशन सब-मेन्यु स्क्रीन पर आ जायेगा | यहां स्टॉक ग्रुप बनाने के द
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.