सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्टॉक समरी (Stock Summary) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टैली ईआरपी 9 में स्टॉक कैसे चेक करे ?

How to Check Stock in Tally ERP 9? कोई भी व्यवसायिक संस्था या फर्म जो वस्तुएं अथवा माल (Goods) बेचती और खरीदती हैं उन्हे यह जानने की उत्सुकता रहती हैं की स्टॉक में कितना माल बचा हैं क्योकि उसी के आधार पर उस वस्तु की अगली खरीद की जाती हैं | टैली ईआरपी 9 में हमें स्टॉक चेक करने के लिए विभिन्न फीचर्स (Features) दिए गए हैं | जिनका प्रयोग करके हम स्टॉक के आने (Inwards) और बाहर जाने (Outwards) का पता लगाने के साथ प्रत्येक स्टॉक आइटम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | आइये जाने की वे कौन से फीचर्स हैं जिनके द्वारा स्टॉक को चेक (Check) अथवा मेंटेन (Maintain) किया जा सकता हैं | स्टॉक समरी (Stock Summary) गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में स्टॉक समरी (Stock Summary) ऑप्शन (Option) पर क्लिक करे |  स्टॉक समरी (Stock Summary) विंडो ओपन हो जाएगी | यहां उन सभी आइटम्स (Items) की लिस्ट प्रदर्शित होगी जिन्हें ख़रीदा (Purchase) और बेचा (Sale) किया गया हैं | हम जिस स्टॉक आइटम के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे | स्टॉक आइटम मंथली समरी (Stock Item Monthly Summary) विंडो ओ