सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्पेलिंग (spellings) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में स्पेलिंग चेक कैसे करे ?

How to check spellings in Microsoft Excel? एक्सेल (Excel) डेटा एंटरी (Entry) का काम करने के बाद यदि हम अपनी फाइल को किसी अन्य व्यक्ति को शेयर (Share) करना चाहते हैं या कही भेजना (Send) चाहते हैं तब हमें फाइल को पूरी तरह चेक (Check) करना होता हैं की उसमे कोई गलती यानि एरर (Error) नही रह गया हैं | इसके लिए हमें अपनी फाइल में स्पेलिंग (Spelling) भी चेक (Check) करानी होती हैं | स्पेलिंग चेक (Spelling Check) करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल हमें बहुत ही आसान सुविधा प्रदान करता हैं जिसके द्वारा स्पेलिंग चेक करना बहुत सरल हैं | यदि आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) के स्पेलिंग चेक टूल के बारे में जानते हैं तो हम यहां आपको बताना चाहेगे की एक्सेल का स्पेलिंग चेक टूल सहायक यानि हेल्पफुल (Helpful) तो होता हैं लेकिन उतना पावरफुल (Powerful) नहीं होता जितना वर्ड का होता हैं | यह ग्रामर (Grammar) से सबंधित एरर (Error) को नहीं पकड़ पाता | इसकी स्पेलिंग चेक करने की क्षमता भी सीमित हैं | आइये सीखे कैसे हम अपनी एक्सेल फाइल में स्पेलिंग चेक करा सकते हैं | एक्सेल में स्पेलिंग चेक कराना सब