सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्पेलिंग एंड ग्रामर (Spelling and grammar) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में स्पेलिंग एंड ग्रामर कैसे चेक करे ?

पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में स्पेलिंग एंड ग्रामर कैसे चेक करे ? How to check spelling and grammar in PowerPoint presentation? पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन को तैयार करने बाद हम उसकी प्रूफरीडिंग (Proofreading) करते हैं | प्रेजेंटेशन में स्पेलिंग एंड ग्रामर (Spelling and Grammar) चेक (Check) करते हैं ताकि जब उसका फाइनल प्रेजेंटेशन (Final Presentation) करना हो तब उसमे कोई त्रुटि नहीं रह जाए | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में स्पेलिंग एंड ग्रामर चेक सबसे पहले उस प्रेजेंटेशन को ओपन (Open) करे जिसमे स्पेलिंग एंड ग्रामर (Spelling and Grammar) चेक करना हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित रिव्यु टैब (Review Tab) पर क्लिक करे | इस टैब से संबंधित सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | रिव्यु टैब (Review Tab) में बायीं ओर (Left Side) सबसे आगे स्पेलिंग कमांड (Spelling Command) का बटन दिखाई देगा | इस बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर दायीं ओर (Right Side) स्पेलिंग पेन (Pane) प्रदर्शित हो जायेगा | स्पेलिंग पेन (Pane) में गलत स्पेलिंग हाईलाइट होगी (वह गलत स्पेलिंग हमारी स्लाइड में भी ऑटोमेटिक हाईलाइट हो जाएगी) | इसी पेन