सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्मार्ट आर्ट (Smart art) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में स्मार्ट आर्ट कमांड का प्रयोग कैसे करे ?

जब हम किसी इनफार्मेशन (Information) या डेटा (Data) को टेक्स्ट की जगह द्रश्य (Visual) के द्वारा दर्शाना या बताना चाहते हैं तब हम स्मार्ट आर्ट (Smart Art) का प्रयोग करते हैं | कभी-कभी कुछ चीजे ऐसी होती हैं जिन्हें समझाने के लिए चार्ट (Chart) या ग्राफ़िक (Graphic) अर्थात द्रश्यों (Visuals) का प्रयोग करना ही पड़ता हैं | तब स्मार्ट आर्ट (Smart Art) बहुत उपयोगी होता है | आइये जाने चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक कैसे एक्सेल शीट में इंसर्ट करे | एक्सेल शीट में स्मार्ट आर्ट का प्रयोग करना सबसे पहले हम उस फाइल को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हम स्मार्ट आर्ट (Smart Art) ग्राफ़िक (Graphic) इंसर्ट (Insert) कराना चाहते हैं | शीट (Sheet) में उस स्थान पर क्लिक करेंगे जहाँ स्मार्ट आर्ट (Smart Art) ग्राफ़िक लेना हैं | सेल पॉइंटर (Cell Pointer) उस स्थान पर प्रदर्शित होगा | रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे | यह होम टैब (Home Tab) के दायीं ओर दिखाई देगा | इंसर्ट टैब पर क्लिक करते ही इसकी सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब के बायीं ओर (Left Side) हमें इलस्ट्रेशन

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में स्मार्ट आर्ट का प्रयोग कैसे करे ?

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में स्मार्ट आर्ट का प्रयोग कैसे करे ? How to use Smart Art graphics in Microsoft PowerPoint? पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PowerPoint Presentation) में स्मार्ट आर्ट (Smart Art) ग्राफ़िक (Graphic) की आवश्यकता तब होती है जब हम किसी विषय या जानकारी को टेक्स्ट (Text) की जगह द्रश्य यानि विजुअल (Visually) बताना चाहते हैं | विशेषरूप से जब कोई जानकारी प्रोसेस (Process) या शाखाओं (Branches) के रूप में दी जानी हो तब स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक बहुत उपयोगी होते हैं | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक लेना आइये अब पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक लेना सीखे | पॉवरपॉइंट (PowerPoint) प्रेजेंटेशन में स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक दो तरीकों से इंसर्ट की जा सकती हैं: पहला, हम एक ऐसी स्लाइड (Slide) ले जिसमे स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक इंसर्ट करने के लिए पूर्व निर्धारित फोर्मेट (Format) के तहत ऑप्शन (Option) दिया गया जाता हैं| दूसरा, हम एक ब्लेंक (Blank) यानि खाली स्लाइड ले और इंसर्ट टैब (Insert Tab) की स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक कमांड के द्वारा पिक्चर इंसर्ट करे | हम दोनों