जब हम किसी इनफार्मेशन (Information) या डेटा (Data) को टेक्स्ट की जगह द्रश्य (Visual) के द्वारा दर्शाना या बताना चाहते हैं तब हम स्मार्ट आर्ट (Smart Art) का प्रयोग करते हैं | कभी-कभी कुछ चीजे ऐसी होती हैं जिन्हें समझाने के लिए चार्ट (Chart) या ग्राफ़िक (Graphic) अर्थात द्रश्यों (Visuals) का प्रयोग करना ही पड़ता हैं | तब स्मार्ट आर्ट (Smart Art) बहुत उपयोगी होता है | आइये जाने चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक कैसे एक्सेल शीट में इंसर्ट करे | एक्सेल शीट में स्मार्ट आर्ट का प्रयोग करना सबसे पहले हम उस फाइल को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हम स्मार्ट आर्ट (Smart Art) ग्राफ़िक (Graphic) इंसर्ट (Insert) कराना चाहते हैं | शीट (Sheet) में उस स्थान पर क्लिक करेंगे जहाँ स्मार्ट आर्ट (Smart Art) ग्राफ़िक लेना हैं | सेल पॉइंटर (Cell Pointer) उस स्थान पर प्रदर्शित होगा | रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे | यह होम टैब (Home Tab) के दायीं ओर दिखाई देगा | इंसर्ट टैब पर क्लिक करते ही इसकी सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब के बायीं ओर (Left Side) हमें इलस्ट्रेशन
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.