सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्लाइड कलर (slide color) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में स्लाइड का कलर (Color) कैसे बदले ?

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में स्लाइड का कलर (Color) कैसे बदले ? How to change slide color in an Microsoft PowerPoint presentation? आमतौर पर हम रंगीन (Colored) प्रेजेंटेशन (Presentation) को प्राथमिकता देते हैं | लेकिन कभी-कभी हमें ब्लैक एंड व्हाइट (Black and White) या ग्रे (Gray) प्रेजेंटेशन की आवश्यकता हो जाती हैं | ऐसी स्थिति में यदि हमने एक कलर्ड पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PowerPoint Presentation) बना लिया हैं तो हम क्या करेंगे ? क्या हम उसे दुबारा फॉर्मेट (Format) करेंगे और ब्लैक एंड व्हाइट (Black and white) पिक्चर (Picture) इन्टरनेट पर सर्च करेंगे ? या प्रेजेंटेशन को दुबारा बनायेंगे ? नहीं, हम ऐसा नहीं करंगे इसकी जगह हम प्रेजेंटेशन में स्लाइड्स का कलर (Color) चेंज (Change) कर देंगे और अपनी कलर्ड स्लाइड्स को ब्लैक एंड व्हाइट में बदल देंगे | आइये सीखे हम ये कैसे करेंगे | प्रेजेंटेशन में स्लाइड्स का कलर बदलना सबसे पहले उस प्रेजेंटेशन को ओपन करे जिसमे हमें स्लाइड्स का कलर चेंज करना हैं | अब रिबन (Ribbon) पर सबसे आखिरी टैब व्यू टैब (View Tab) पर क्लिक करेंगे | इस टैब पर क्लिक करते