माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट स्लाइड में पिक्चर कैसे इंसर्ट करे ? How to insert picture in Microsoft PowerPoint slide? किसी भी प्रेजेंटेशन (Presentation) में पिक्चर (Picture) या ग्राफ़िक (Graphic) का अपना ही महत्व होता हैं | कहा भी गया हैं की एक चित्र हजारों शब्दों के बराबर होता हैं | पॉवरपॉइंट (PowerPoint) प्रेजेंटेशन में पिक्चर इंसर्ट दो तरीकों से की जा सकती हैं: पहला, हम एक ऐसी स्लाइड (Slide) ले जिसमे पिक्चर इंसर्ट करने के लिए पूर्व निर्धारित फोर्मेट (Format) के तहत ऑप्शन (Option) दिया गया जाता हैं | दूसरा, हम एक ब्लेंक (Blank) यानि खाली स्लाइड ले और इंसर्ट टैब (Insert Tab) की पिक्चर कमांड के द्वारा पिक्चर इंसर्ट करे | हम दोनों ही तरीकों से पिक्चर इंसर्ट करना सीखेंगे | स्लाइड में पूर्व निर्धारित फोर्मेट के द्वारा पिक्चर इंसर्ट करना सबसे पहले हम उस प्रेजेंटेशन (Presentation) को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हम पिक्चर या ग्राफ़िक लेना चाहते हैं |अब हम | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करेंगे | होम टैब की सभी कमांडस स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | होम टैब में बायीं ओर (Left S
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.