माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में स्लाइड का लेआउट कैसे बदले ? How to change slide layout in Microsoft PowerPoint? पॉवरपॉइंट में प्रेजेंटेशन टाइप करने के बाद हम उसकी फोर्मेटिंग और एडिटिंग करते हैं तब कई बार हमें अपने प्रेजेंटेशन में से कुछ ग्राफ़िक (Graphics) या टेक्स्ट (Text) डिलीट (Delete) करने पड़ते हैं अथवा कभी-कभी नया ग्राफ़िक या टेक्स्ट इंसर्ट (Insert) भी करना पड़ता हैं | ऐसी स्थिति में हमें हमारे प्रेजेंटेशन में स्लाइड (Slide) के लेआउट (Layout) को बदलने की आवश्यकता होती हैं | तब हम क्या करे ? क्या प्रेजेंटेशन में से उस स्लाइड को डिलीट करके नयी स्लाइड लेकर उस कार्य को पुन: करे ? तो इसका जवाब हैं नहीं, क्योकि हमें पॉवरपॉइंट में लेआउट बदले की सुविधा दी गयी हैं | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में स्लाइड का लेआउट (Layout) बदलना सबसे पहले हम उस प्रेजेंटेशन को open करेंगे जिसमे हमें स्लाइड (Slide) का (Layout) बदलना (Change) हैं | अब हम उस स्लाइड को क्लिक करके सेलेक्ट (Select) करेंगे जिसका लेआउट (Layout) हमें बदलना हैं | रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करेंगे | उसकी सभी कमांड्स (Command
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.