सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्लाइड शो मेन्यु (slide show menu) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड शो मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress slide show menu? जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं कि लिब्रेऑफिस इम्प्रेस के स्लाइड शो (Slide Show) मेन्यु का उपयोग प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार होने के बाद स्लाइड शो करने के लिए किया जाता हैं | यह लिब्रेऑफिस इम्प्रेस मेन्यु बार का सातवाँ (Seventh) मेन्यु हैं | यहां स्लाइड का टाइम सेट करने और स्लाइड्स की सेटिंग से संबंधित ऑप्शंस (Options) होते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड  शो  मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने |  लिब्रेऑफिस इम्प्रेस स्लाइड शो मेन्यु की प्रमुख कमांड्स स्टार्ट फ्रॉम फर्स्ट स्लाइड (Start from First Slide) (F5) इस विकल्प (Option) का उपयोग प्रेजेंटेशन (Presentation) को पहली स्लाइड (First Slide) से शुरू करने के लिए किया जाता हैं | जब हम इस विकल्प पर क्लिक करते हैं तब प्रेजेंटेशन की पहली स्लाइड स्वत: (Automatic) ही स्क्रीन पर प्रकट हो जाती हैं | स्टार्ट फ्रॉम करंट स्लाइड (Start from Current Slide) यदि हम प्रेजेंटेशन को पहली स्लाइड (First Slide) से शुरू (Start)