How to use slicer in Microsoft Excel ? स्लाइसर (Slicer) का प्रयोग सेलेक्ट की गयी डेटा रेंज (Data Range) में से आवश्यकतानुसार डेटा (Data) को फ़िल्टर (Filter) करने के लिए किया जाता हैं | इसके लिए डेटा का टेब्युलर फॉर्म (Tabular Form) में होना आवश्यक हैं | हम पायवाट टेबल (Pivot Table) में भी स्लाइसर (Slicer) का प्रयोग डेटा को फ़िल्टर करने के लिए कर सकते हैं | आईये हम चरणबद्ध तरीके से स्लाइसर के प्रयोग से डेटा को फ़िल्टर करना सीखे | स्लाइसर कमांड के द्वारा डेटा को फ़िल्टर करना सबसे पहले हम अपनी फाइल में उस डेटा रेंज (Data Range) को सेलेक्ट करेंगे जिसमे हम डेटा को फ़िल्टर (Filter) कराना चाहते हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे | इंसर्ट टैब की सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी | इंसर्ट टैब में बायीं ओर (Left Side) में टेबल्स (Tables) ग्रुप दिखाई देगा | यहां टेबल कमांड (Table Command) का बटन प्रदर्शित होगा | हम इस बटन पर क्लिक करके नार्मल डेटा रेंज (Normal Data Range) को टेबल फोर्मेट (Table Format) म
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.