सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिंदी (hindi) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SSD क्या हैं ? SSD और HDD में क्या अंतर हैं ?

What is SSD? What is the difference between SSD and HDD?   HDD शब्द हम में से किसी के लिए भी नया नहीं हैं | पुराने लैपटॉप और कम्प्यूटर्स में HDD यानि हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive)का ही उपयोग होता था लेकिन आजकल जब कंप्यूटर बहुत तेज़ (Fast) स्पीड वाले हो गए हैं तब इन कम्प्यूटर्स या लैपटॉप में HDD की जगह SSD ने ले ली हैं | लेकिन ये SSD हैं क्या और यह किस तरह से HDD से भिन्न और बेहतर हैं यह सवाल कई लोगों के मन में उठता हैं | अपने इस लेख में हम SSD और HDD में क्या अंतर हैं ये बताएँगे और यह भी बतायेंगे कि SSD क्यों HDD से बेहतर हैं | HDD क्या हैं ? (What is HDD?) यह एक स्टोरेज डिवाइस हैं | इसका पूरा नाम (Full Form) हार्ड डिस्क डिवाइस (Hard Disk Device) हैं | पुराने सभी लैपटॉप और कम्प्यूटर्स में HDD का ही इस्तेमाल होता था | यह 60 साल पुरानी टेक्नोलॉजी हैं | इसमें डेटा को Read तथा Write करने के लिए Spinning Platters होते हैं | इसमें डेटा स्टोर करने के लिए Magnetism का इस्तेमाल होता हैं | जितनी जल्दी ये Spinning Platters घुमते हैं

टैली ERP 9 के प्रमुख प्राइमरी फीचर्स कौनसे हैं ?

What are the primary features of Tally ERP 9? जब हम Tally ERP 9 की बात करते हैं तब हम एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बात करते हैं जो छोटे और बड़े    व्यवसायों के लेन-देन और हिसाब-किताब रखने के लिए उपयोग में लिया जाता हैं | लगभग तीस सालों से भारत में व्यवसायी टैली का उपयोग अपनी प्रतिदिन की व्यावसायिक गतिविधियों और व्यवसाय से सम्बंधित विभिन्न रिपोर्ट्स (Reports) जैसे बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, बैंक अकाउंट इत्यादि के लिए करते आ रहे हैं  |टैली व्यवसाय से सम्बंधित विभिन्न फीचर्स का एक पैक हैं जो न सिर्फ विश्वसनीय हैं वरन कार्य करने हेतु लचीला भी हैं अर्थात अपनी आवश्यकतानुसार हम इसमें कार्य कर सकते हैं |  अपने इस लेख में हम Tally ERP 9 के प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे जो आमतौर पर एक व्यवसाय के मालिक (Business Owner) को व्यवसाय को मैनेज (Manage) करने के लिए चाहिए होती हैं | टैली ERP 9 के प्रमुख प्राइमरी फीचर्स Primary features of tally ERP 9 टैली ERP 9 के प्रमुख फीचर निम्न हैं: एकाउंट्स (Accounts) Tally ईआरपी 9 में व्यवसाय

छोटे व्यवसायों के लिए जीएसटी बिलिंग के लिए टैली का विकल्प

Alternate of Tally for small and medium business हम सब व्यवसाय (Business) में टैली के उपयोग से परिचित हैं | टैली में व्यवसाय से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे परचेज़ (Purchase), सेल्स (Sales), स्टॉक (Stock) इत्यादि सभी मैंटेन (Maintain) की जा सकती हैं | अधिकतर सभी बड़े व्यवसायी व्यवसाय में जीएसटी बिलिंग (GST Billing) के लिए टैली ERP 9 का उपयोग ही करते हैं | लेकिन छोटे व्यवसायी टैली का उपयोग अपने व्यवसाय के लिए नहीं कर पाते अथवा टैली के पाइरेटेड वर्जन का उपयोग करते हैं क्योकि टैली का ओरिजल वर्ज़न महंगा होता हैं | टैली के पाइरेटेड वर्ज़न के उपयोग करने से व्यवसायी को वह सभी सुविधाएं नहीं मिल पाती जो उसे अपने व्यवसाय के लिए चाहिए | अक्सर उसे डेटा के करेप्ट (Corrupt) होने और डेटा को खोने का डर रहता हैं | लेकिन अब टैली के विभिन्न विकल्प मौजूद हैं | जिनका उपयोग छोटे व्यवसायी अपने व्यापार (Business) के लिए कर सकते हैं | ऐसा ही एक विकल्प व्यापार ऐप (Vyapar App) हैं | अपने इस लेख में हम व्यवसाय में व्यापार ऐप का उपयोग करना सिखाएंगे | व्यापार ऐप क्या हैं | What is Vyapar App? व्यापार ऐप G

लिब्रेऑफिस राइटर में टूल्स मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer tools menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का विकल्प हैं | यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं जो यूजर्स (Users) को निशुल्क उपलब्ध हैं | टूल्स मेन्यु (Tools Menu) लिब्रेऑफिस राइटर का नौवां (Ninth) मेन्यु हैं | इस मेन्यु में हमें स्पेलिंग (Spelling) चेक (Check) करने, वर्ड काउंट (Word Count), लाइन नंबर (Line Number), मेल मर्ज (Mail Merge) इत्यादि कमांड की सुविधा मिलती हैं | आइये लिब्रेऑफिस राइटर में टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस राइटर टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 1) स्पेलिंग (Spelling) (F7) टूल्स मेन्यु (Tools Menu) की इस कमांड का उपयोग डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग चेक करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर स्पेलिंग डायलॉग बॉक्स (Spelling Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहाँ हमें निम्न विकल्प मिलेंगे:  नॉट इन डिक्शनरी (Not in Dictionary): इस विकल्प के नीचे बने टेक्स्ट बॉक्स में वह गलत स्पेलिंग हाईलाइट (Highlight) होगी जो हमारे डॉक्यूमेंट में हैं | सजेशन्स (Suggestions