सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हैडर (Header) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट में हैडर तथा फुटर कैसे इंसर्ट करे ?

How to insert header and footer in Microsoft Excel sheet? हैडर (Header) किसी भी पेज के ऊपरी मार्जिन (Top Margin) तथा फुटर (Footer) पेज के नीचे वाले (Bottom) मार्जिन (Margin) पर प्रदर्शित होते हैं | आमतौर पर हैडर (Header) में हम हैडिंग (Heading), पेज नंबर (Page Number), टाइटल (Title) तथा तारीख (Date) इत्यादि आदि टाइप करते हैं | फुटर (Footer) में भी हम पेज नंबर (Page Number), रिफरेन्स (Reference) या कोई विशेष नोट (Note) टाइप (Type) कर सकते हैं | आइये सीखे कैसे हम एक्सेल शीट में हैडर और फुटर इंसर्ट कर सकते हैं | एक्सेल शीट में हैडर तथा फुटर का प्रयोग सबसे पहले एक्सेल फाइल (Excel File) की उस शीट पर क्लिक करेंगे जिसमे हमें हैडर (Header) इंसर्ट करा हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे | इंसर्ट टैब की सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब में दायीं ओर (Right Side) टेक्स्ट ग्रुप (Text Group) दिखाई देगा | जहाँ हैडर एंड फुटर (Header & Footer) कमांड प्रदर्शित होगी | जब हम हैडर तथा फुटर कमांड पर क्लिक करेंगे तब पेज व्

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट स्लाइड में हैडर व फुटर कैसे इंसर्ट करे ?

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट स्लाइड में हैडर व फुटर कैसे इंसर्ट करे ? How to insert header and footer in a Microsoft PowerPoint slide? पॉवरपॉइंट (PowerPoint) स्लाइड (Slide) में हैडर (Header) स्लाइड के ऊपरी भाग (Top Side) में व फुटर (Footer) स्लाइड के निचले भाग (Bottom Side) में प्रदर्शित होता हैं | हैडर व फुटर में हम टाइटल (Title) या हैडिंग (Heading), तारीख (Date), स्लाइड नंबर (Slide Number) या अन्य जानकारी (Information) इंसर्ट (Insert) कर सकते हैं | आइये सीखे कैसे पॉवरपॉइंट स्लाइड में हैडर व फुटर कैसे इंसर्ट करे | पॉवरपॉइंट स्लाइड में हैडर व फुटर इंसर्ट करना  पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन को ओपन (Open) करे जिसकी स्लाइड्स में हम हैडर व फूटर इंसर्ट कराना चाहते हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे | इंसर्ट टैब से सम्बंधित सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब के बायीं ओर टेक्स्ट ग्रुप (Text Group) दिखाई देगा | यहां हमें हैडर एंड फुटर (Header and Footer) कमांड मिलेगी | इस कमांड पर क्लिक करते ही हैडर व फुटर डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्रकट हो जायेगा | हैडर ए