सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हैडिंगस (Headings) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉक्यूमेंट में टाइटल और हैडिंगस कैसे सेट करे ?

डॉक्यूमेंट में टाइटल और हैडिंगस कैसे सेट करे ? How to Set Titles and Headings in a Document? जब हम कोई लेख (Article) लिखते हैं या निबंध लिखते हैं अथवा कोई रिपोर्ट (Report) बनाते हैं तो हम अपने डॉक्यूमेंट को टाइटल देने के साथ साथ उसे हैडिंगस से भी क्रमबद्ध और व्यवस्थित करते हैं | टाइटल और हैडिंगस से हमारा डॉक्यूमेंट ना सिर्फ आकर्षक दिखता हैं वरन सुव्यवस्थित भी हो जाता हैं | एमएस वर्ड में टाइटल और हैडिंगस के लिए स्टाइल (Style) विकल्प दिया होता हैं | जो रिबन (Ribbon) पर होम टैब (Home Tab) में दायीं तरफ (Right Side) फाइंड और रिप्लेस के पास स्थित होता हैं | डॉक्यूमेंट में हम जिस भी टेक्स्ट को टाइटल या हैडिंग बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करेंगे और स्टाइल ग्रुप ( Style Group) में दायीं तरफ दिए एरो के चिन्ह पर क्लिक करेंगे | एक ड्राप डाउन लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी हम दिए गए टाइटल विकल्प पर क्लिक करेंगे, जो हमारे टेक्स्ट पर दिखाई देगी | इसी तरह हम जिस भी टेक्स्ट को हैडिंग या सब हैडिंग बनाना चाहते है उन्हें पहले सेलेक्ट करेंगे और स्टाइल ऑप्शन पर क्लिक कर यही प्रकिया दोहरायेंगे | उदहारण (E