How to zoom a Microsoft Excel worksheet? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) में ज़ूम (Zoom) कमांड का प्रयोग वर्कशीट (Worksheet) के क्लोज-अप (Close Up) व्यू यानि शीट में टाइप किये गए डेटा को बड़ा करके स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए अथवा एक से अधिक पेजों को एकसाथ स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए किया जाता हैं | इसे आमतौर पर ज़ूम-इन (Zoom In) और ज़ूम-आउट (Zoom-Out) कहाँ जाता हैं | ज़ूम-इन (Zoom In): इस ऑप्शन (Option) का प्रयोग वर्कशीट के प्रदर्शन को स्क्रीन पर बड़ा करके देखने के लिए किया जाता हैं, जैसे: 200%, 300% इत्यादि | ज़ूम-आउट (Zoom Out): इस ऑप्शन (Option) का प्रयोग वर्कशीट के प्रदर्शन को स्क्रीन पर छोटा करके देखने के लिए किया जाता हैं, जैसे: 50%, 30% इत्यादि | आइये अब एक्सेल में दी गयी ज़ूम (Zoom) कमांड का प्रयोग करना सीखे | एक्सेल शीट में ज़ूम कमांड का प्रयोग सबसे पहले एक्सेल फाइल में उस शीट को ओपन (Open) करे जिसमे हम ज़ूम कमांड का प्रयोग करके शीट के प्रदर्शन को स्क्रीन पर परिवर्तित करना चाहते हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित व्यू टैब (View Tab) पर क्लिक करे | इस टैब (Tab) से
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.