सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़्लैश फिल (flash fill) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में टेक्स्ट टू कॉलम और फ़्लैश फिल कमांड का प्रयोग कैसे करे ?

How to use text to column and flash fill command in Microsoft Excel? इस लेख में हम आपको एक्सेल की दो महत्वपूर्ण कमांड्स (Commands) के बारे में बतायेंगे | ये दो कमांड्स निम्न हैं: टेक्स्ट टू कॉलम्स कमांड (Text to Columns Command) फ़्लैश फिल कमांड (Flash Fill Command) आइये अब दोनों कमांड्स के बारे में सीखे टेक्स्ट टू कॉलम्स कमांड (Text to Columns Command) का प्रयोग कभी-कभी एक्सेल (Excel) में कार्य करते समय हम जल्दबाजी या समय के आभाव में एक ही सेल (Cell) में डेटा (Data) या कंटेंट्स (Contents) टाइप कर देते हैं विशेष रूप से यदि यह डेटा के लिए हैडिंग या टाइटल्स (Titles) हो और हमें इन्हें अलग-अलग कॉलम्स (Columns) में लेना हो | तब हम इन्हें अलग-अलग कॉलम्स में सेट (Set) करने के लिए टेक्स्ट टू कॉलम्स कमांड (Text to Columns Command) का प्रयोग करते हैं | आइये इस कमांड के बारे में चरणबद्ध तरीके से सीखे | सबसे पहले एक्सेल (Excel) में एक नयी फाइल ओपन (Open) करे | अब इसकी किसी एक सेल में क्लिक करे | यदि आप हैडिंग (Heading) या टाइटल (Title) लेना चाहते हैं तो “ए1 (A1)” सेल में क्लि