How to use filter menu in GIMP? फ़िल्टर मेन्यु (Filter Menu) जिम्प (GIMP) का नौवां मेन्यु (Ninth Menu) हैं | यहां हमें विभिन्न फ़िल्टर इफेक्ट्स (Filter Effects) मिलते हैं | फ़िल्टर (Filter) फोटो एडिटिंग (Photo Editing) का एक प्रमुख फीचर (Feature) हैं | इसका उपयोग मोबाइल फ़ोन में भी फोटो एडिटिंग के लिए बहुतायात से किया जाता हैं | आमतौर पर हम सब इस फीचर से भली-भांति परिचित हैं और मोबाइल फ़ोन में इसका उपयोग करते भी हैं | फिल्टर्स का उपयोग इमेज या फोटो में विभिन्न प्रकार के इफेक्ट्स (Effects) डालने के लिए किया जाता हैं | आइये जिम्प में फ़िल्टर मेन्यु की कमांड्स द्वारा इमेज में फ़िल्टर इफेक्ट्स लेना सीखे जिम्प (GIMP) फ़िल्टर मेन्यु की प्रमुख कमांड्स रिपीट लास्ट (Repeat Last) जैसा कि इस कमांड के नाम से ही पता चल रहा हैं, यह कमांड इमेज में किये गए किसी भी परिवर्तन के लिए दी गई अंतिम कमांड (Last Command) को पुन: रिपीट (Repeat) कर देती हैं | उदाहरण के लिए जैसे यदि हमने इमेज में कोई इफ़ेक्ट डाला और उसे अनडू (Undo) कर दिया | अब हमें यह याद नहीं रहा की ह
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.