सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Purchase Ledger In Tally ERP 9 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टैली ERP 9 में परचेज लेज़र क्रिएट कैसे करे ? How to create purchase ledger in tally ERP 9 ?

  टैली ERP 9 में परचेज लेज़र क्रिएट कैसे करे ? How to create purchase ledger in tally ERP 9 ?   टैली ERP 9 में लेज़र क्रिएट करने के लिए हम गेटवे  ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में एकाउंट इन्फो (Account Info) विकल्प पर क्लिक करेंगे | एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर दिखाई  देगा | यहां हमें लेज़र क्रिएशन का ऑप्शन मिलेगा | हम दो प्रकार से लेज़र क्रिएशन कर सकते हैं सिंगल लेज़र (Single Ledger) और मल्टीपल लेज़र (Multipal Ledger) | आमतौर पर सिंगल लेज़र का ही प्रयोग ज्यादा होता हैं लेकिन हम संशिप्त में मल्टीपल लेज़र क्रिएशन करना भी सीखेंगे |             आइये टैली की प्रमुख लेज़र क्रिएशन के बारे में जाने | परचेज लेज़र (Purchase Ledger) सिंगल लेज़र (Single Ledger) सिंगल लेज़र ग्रुप में क्रिएट (Create) ऑप्शन पर क्लिक करे अथवा की-बोर्ड पर (C) की (Key) दबाये | स्क्रीन पर लेज़र क्रिएशन विंडो ओपन (Open) हो जाएगी | यहां हमें निम्न ऑप्शंस (Options) दिखाई देंगे:   नेम (Name): यहां हम खातेदार का नाम टाइप करेंगे यानी वह व्यक्ति या फर्म जिससे हम वस्तुएं खरीद रहे हैं | . एलियास (Alias): यहां हम खातेदा