सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Speed Up लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुराने कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये?

How to speed up an old computer? कभी-कभी हमारा कंप्यूटर बहुत धीरे-धीरे स्टार्ट होता हैं  या कार्य करता हैं | खासतौर पर जब कंप्यूटर पुराना हो जाता हैं तब वह स्टार्ट यानि बूट (Boot)) होने में बहुत समय लेता हैं | कंप्यूटर में कोई एप्लीकेशन या प्रोग्राम ओपन करना हो या कोई फाइल ओपन करनी हो अथवा इंटरनेट से कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना हो तब उसमे बहुत समय लगता हैं | जब कंप्यूटर स्लो (Slow) यानि धीरे चलता हैं तब हमें कार्य करने में न सिर्फ असुविधा होती हैं वरन हमें खीज भी पैदा होती हैं | जब कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती हैं तब वह बार-बार हैंग (Hang) होने लगता हैं |ऐसी स्थिति में हमारा कार्य करने का मन नहीं होता और हमारा मूड भी ख़राब हो जाता हैं | जब कभी पुराना कम्प्यूटर धीरे चलता हैं तब हम नया कंप्यूटर लेने की सोचते हैं लेकिन नया कंप्यूटर खरीदने से पहले हम कुछ उपाय करके इसकी स्पीड को बढ़ा सकते हैं | अपने इस लेख में हम वह तरीके बताएँगे जिसका उपयोग करके हम पुराने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं | सी-क्लीनर का उपयोग करे कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए उसकी हार्ड डिस्क (Hard Disk) की सफाई करते