How to Make an Educational PowerPoint Presentation ? माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ रहा हैं, विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र (Educational Field) में यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा हैं | शैक्षणिक गतिविधिओं में इसका दो तरह से उपयोग हो रहा हैं: पाठ्य पुस्तकों के पाठ (Chapter) का प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार करना शिक्षा से संबंधित ट्युटोरियल्स (Tutorials) का प्रेजेंटेशन तैयार करना अपने इस लेख में हम आपको पाठ्य पुस्तकों के पाठ (Chapter) का प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार करना सिखायेंगे, लेकिन उससे पहले हम पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के बारे में जानकारी लेंगे | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन क्या हैं? What is PowerPoint Presentation? माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट एक प्रेजेंटेशन प्रोग्राम (Presentation Program) हैं | इसका उपयोग डेटा (Data) और जानकारी (Information) को टेक्स्ट (Text), ग्राफ़िक्स (Graphics), एनिमेशन (Animation) इत्यादि के द्वारा अन्य व्यक्तियों के समक्ष प्रदर्शित (Present) करने के लिए किया जाता हैं | पॉवरपॉइंट प्रेजें
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.