डॉक्यूमेंट (Document) की फोर्मेटिंग करना | How to Format a Document? किसी भी डॉक्यूमेंट को प्रभावशाली बनाने में फोर्मेटिंग का बड़ा योगदान होता है | अच्छी फोर्मेटिंग ना सिर्फ डॉक्यूमेंट को प्रभावशाली बनाती हैं वरन उसे आकर्षक भी बनाती है | एमएस वर्ड में हमें फोर्मेटिंग टूल्स दिए होते है, यह टूल्स रिबन के पहले टैब होम टैब (Home Tab) पर फॉण्ट ग्रुप (Font Group) में प्रदर्शित होते है | डॉक्यूमेंट में किसी भी टेक्स्ट की फोर्मेटिंग करने से पहले हमें उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करना होगा जिसकी हम फोर्मटिंग करना चाहते है | प्रमुख फोर्मेटिंग टूल्स हैं: फॉण्ट (Font): यहाँ हमें वर्ड की पूर्व निर्धारित सेटिंग के अनुसार Calibri (body) लिखा दिखाई देगा | जब हम इसके पास प्रदर्शित होने वाले एरो पर क्लिक करेंगे तो एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) खुलेगी | जहाँ अनेक फॉण्ट फैमिलीज़ (Font Families) दी गयी है, प्रमुख फॉण्ट फेमिलीज हैं: Arial, Time New Roman, Arial Black इत्यादि | उदहारण: Arial Time New Roman Arial Black Arial Narrow फॉण्ट साइज़ (Font Size): सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट का साइज़ बदलने के लिए हम इ
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.