How to work in multiple files in Microsoft excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में हम एक साथ एक ही समय में एक से अधिक फाइलों में काम कर सकते हैं | कभी-कभी हमें एकसाथ एक से अधिक वर्कबुक या शीट्स में काम करना होता हैं तब हम उन सभी फाइलों को एक साथ ओपन (Open) कर लेते हैं लेकिन ये सभी फइलें एक साथ स्क्रीन पर इस तरह से प्रदर्शित नहीं होती की हमें पता चले की हम कौनसी फाइल में काम करना चाहते हैं | इसके लिए हमें इन्हें स्क्रीन पर इस तरह व्यवस्थित (Arrange) करना होता हैं की इनके नाम स्क्रीन पर स्पष्ट दिखाई दे ताकि आवश्यकतानुसार हम उस फाइल को ओपन (Open) कर सके जिसमे हमें काम करना हैं | इसके लिए एक्सेल ने हमें अरेंज ऑल (Arrange All) कमांड की सुविधा प्रदान की हैं | आइये सीखे की कैसे हम अरेंज ऑल (Arrange All) कमांड द्वारा एक ही समय में एक से अधिक वर्कबुक या वर्कशीट में काम कर सकते हैं | एक्सेल में अरेंज ऑल कमांड का प्रयोग सबसे पहले हम एक्सेल में एक से अधिक उन सभी फाइलों को ओपन (Open) करेंगे जिनमे हमें काम करना हैं | रिबन पर स्थित व्यू टैब पर क्लिक करे | व्यू टैब से सम्बंधित सभी कमांड्स स्क्रीन प
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.