How to use online Microsoft PowerPoint ? पॉवरपॉइंट से हम सब अच्छी तरह वाकिफ हैं | हम इसका उपयोग प्रेजेंटेशन (Presentation) बनाने के लिए करते हैं | आमतौर पर इसका उपयोग हम कंप्यूटर या लैपटॉप में इसे इंस्टॉल (Install) कराने के बाद ही करते हैं | लेकिन क्या हो जब यह हमारे कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं हो और हमें पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन तुरंत ही बनाने की आवश्यकता हो | तब हम ऑनलाइन पॉवरपॉइंट का उपयोग प्रेजेंटेशन बनाने के लिए कर सकते हैं लेकिन इसके लिए हमारा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होना चाहिए | माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट कैसे बनाये बनाये इसके लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में अकाउंट क्रिएटकरना " माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के बाद हम माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रदान की गयी ऑनलाइन पॉवरपॉइंट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं | आइये सीखे की माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉग इन (Log in) करके ऑनलाइन पॉवरपॉइंट का उपयोग प्रेजेंटेशन बनाने के लिए कैसे करे | ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट का उपयोग करना सबसे पहले अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन इन (Sign in) करे और अपने अकाउंट को ओपन करे | यहाँ ऊपरी बायीं ओर (Upper Left
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.